हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद भी अडानी एंटरप्राइजेज FPO का कमाल, साथी उद्योगपतियों की मदद से हुआ फुल सब्सक्राइब्ड

Adani ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO को पूर्ण अभिदान मिल गया है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ को निर्गम के आखिरी दिन निवेशकों का समर्थन मिला.

By Samir Kumar | January 31, 2023 10:23 PM
an image

Adani Enterprises FPO: अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) को पूर्ण अभिदान मिल गया है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ को मंगलवार को निर्गम के आखिरी दिन निवेशकों का समर्थन मिला, जिनमें कुछ साथी उद्योगपतियों की पारिवारिक कंपनियां एवं गैर-खुदरा निवेशक शामिल हैं.

शेयर बाजार के आंकड़ों से सामने आई ये जानकारी

शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एफपीओ के तहत की गई 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग निवेशकों की तरफ से की गई. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं. प्रस्ताविक कीमत कंपनी के शेयर से ज्यादा होने के बावजूद 4.55 करोड़ शेयरों के प्रस्ताव के बदले 5.08 करोड़ शेयरों की मांग की गई.

मिला पूरा अभिदान

पात्र संस्थागत खरीदारों (QBI) के लिए आरक्षित 1.28 करोड़ शेयरों को लगभग पूरा अभिदान मिला. हालांकि, खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की एफपीओ के प्रति उदासीनता देखने को मिली. खुदरा निवेशकों के लिए लगभग आधा निर्गम आरक्षित था. जबकि, उन्होंने अपने लिए आरक्षित 2.29 करोड़ शेयरों में से केवल 11 प्रतिशत के लिए बोली लगाई.

FPO को पूर्ण अभिदान मिलने पर जताई जा रही थी आशंका

कर्मचारियों के लिए आरक्षित 1.6 लाख शेयरों में 52 फीसदी के लिए बोलियां आईं. उद्योग सूत्रों ने कहा, देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों के परिवार की तरफ से भी शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. हालांकि, इन निवेशकों के नाम की पुष्टि तात्कालिक तौर पर नहीं हो पाई है. अडाणी समूह की तरफ से भी निवेशकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडाणी समूह पर कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद इसके शेयरों में भारी बिकवाली हुई है. इससे एफपीओ को पूर्ण अभिदान मिलने पर आशंका पैदा हो गई थी.

Also Read: अडानी ग्रुप के शेयरों से रिटेल निवेशकों ने बनाई दूरी? रिपोर्ट में सामने आई ये जानकारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version