12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी एंटरप्राइजेज का तीसरी तिमाही में 820 करोड़ रुपये का मुनाफा, आमदनी में 101 फीसदी बढ़ोतरी

कंपनी ने कहा कि मुंद्रा में नैकेले सुविधा चालू होगी और यह वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में करीब 3,246 करोड़ रुपये की सिंचाई की नई इंजीनियरिंग, खरीद ओर निर्माण (ईपीसी) परियोजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.

मुंबई : अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में शुमार अदाणी एंटरप्राइजेज ने दिसंबर 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में करीब 820 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया है. अदाणी ग्रुप की इस फर्म को एक साल पहले दिसंबर 2021 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान मुनाफे में करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. मंगलवार को कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आमदनी सालाना आधार पर करीब 42 फीसदी बढ़कर 26,951 करोड़ रुपये हो गई.

कंपनी के बयान के अनुसार, ब्याज, कर मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले अदाणी एंटरप्राइजेज की आमदनी सालाना आधार पर करीब 101 फीसदी बढ़कर 1,968 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने कहा कि मुंद्रा में नैकेले सुविधा चालू होगी और यह वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में करीब 3,246 करोड़ रुपये की सिंचाई की नई इंजीनियरिंग, खरीद ओर निर्माण (ईपीसी) परियोजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.

छत्तीसगढ़ में पेल्मा खदान के लिए एलओए पर हस्ताक्षर

कंपनी के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि सड़कों के संदर्भ में मैनचेरियल में तीसरी हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल (एचएएम) परियोजना के लिए अनंतिम वाणिज्यिक संचालन तिथि (सीओडी) प्राप्त हुई थी. कंपनी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 एमएमटी की क्षमता वाली पेल्मा खदान के साथ एक प्राधिकरण पत्र (एलओए) पर भी हस्ताक्षर किए गए थे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि एएमजी मीडिया नेटवर्क ने एनडीटीवी का अधिग्रहण भी पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज ने न केवल तिमाही-दर-तिमाही और साल-दर-साल भारत के सबसे सफल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्क्यूबेटर के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत किया, बल्कि एक कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय के निर्माण का ट्रैक रिकॉर्ड भी प्रदर्शित किया है.

दीर्घकालिक मूल्य बनाए रखने की कोशिश जारी

अदाणी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि हमारी मौलिक ताकत मेगा स्केल इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना निष्पादन क्षमताओं, संगठनात्मक विकास और असाधारण ओएंडएम (संचालन और रखरखाव) प्रबंधन कौशल में निहित है, जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के बराबर है. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की असाधारण लचीलापन और अत्यधिक लाभदायक प्रमुख क्षेत्र व्यवसाय बनाने की क्षमता इंगित किया कि कंपनियों अदाणी पोर्टफोलियों की विविध शक्तियों का उपयोग करने की हमारी रणनीति हमारे सभी हितधारकों के लिए निरंतर दीर्घकालिक मूल्य कैसे बना रही है.

Also Read: ‘बीजेपी के पास छिपाने के लिए कुछ है ही नहीं तो डरे क्यों’, हिंडनबर्ग-अदाणी विवाद पर बोले अमित शाह
फिलहाल बाजार में अस्थिरता अस्थायी

गौतम अदाणी ने आगे कहा कि हमारी सफलता हमारे मजबूत प्रशासन, सख्त नियामक अनुपालन, निरंतर प्रदर्शन और ठोस नकदी प्रवाह पीढ़ी के कारण है. वर्तमान बाजार में अस्थिरता अस्थायी है और दीर्घकालिक मूल्य निर्धारण की दृष्टि से एक क्लासिकल इन्क्यूबेटर के रूप में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड आगे बढ़ती रहेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें