नई दिल्ली : भारत के अमीर कारोबारियों में शुमार गौतम अडाणी को एक बड़ा झटका लगा है. खबर है कि अडाणी एंटरप्राइजेज को आगामी 7 फरवरी को अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी डाऊ जोंस इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा. डाऊ जोंस से बाहर होने वाली अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स, विशेष आर्थिक जोन और अंबुजा सीमेंट भी शामिल हैं. अडाणी ग्रुप की इन कंपनियों को अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस की ओर से यह कार्रवाई शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के बाद की गई है. अमेरिकी बाजार के इंडेक्स की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि 7 फरवरी 2023 से अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर डाऊ जोंस स्थिरता सूचकांक से हटा दिए जाएंगे.
अमेरिका के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक डाऊ जोंस की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि अडाणी ग्रुप के शेयरों में गड़बड़ी की खबरों के बाद यह फैसला किया गया है. कंपनी के शेयरों को 7 फरवरी 2023 को सूचकांक से बाहार कर दिया जाएगा. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, डाऊ जोंस की ओर से यह फैसला हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के शेयरों में आई बड़ी गिरावट के बाद लिया गया है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों को अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस से बाहर करने वाली खबर तब सामने आई, जब एक दिन पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने अडाणी के तीन शेयरों (अडाणीनी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स) को अतिरिक्त निगरानी उपाय के तहत रखा था. एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, उद्देश्य मापदंडों मूल्य / मात्रा भिन्नता, अस्थिरता इत्यादि के आधार पर निगरानी चिंताओं के साथ प्रतिभूतियों पर अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) होंगे.
Also Read: Breaking News: अडानी एंटरप्राइजेज 20,000 करोड़ रुपए के शेयरों के FPO के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे
शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद से गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. अडाणी ग्रुप पर कॉर्पोरेट के इतिहास में सबसे बड़ी ठगी. करने का आरोप लगाया गया है, जिसमें दशकों से शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी का मामला भी शामिल है. एसएंडपी डाऊ जोंस ने इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज (XBOM: 512599) को मीडिया और स्टेकहोल्डर विश्लेषण के बाद डॉऊ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.