Loading election data...

Adani Green Energy श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल का हुआ करार

Adani Green Energy: अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में दो विंड पावर स्टेशन बनाने जा रही है. श्रीलंका के साथ 20 साल के लिए करार पर साइन किया गया है. अदाणी की कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

By Agency | May 7, 2024 9:43 PM

Adani Green Energy: श्रीलंका की सरकार ने मंगलवार को गौतम अदाणी की ग्रीन एनर्जी के साथ देश में विंड पॉवर स्टेशन डेवलप करने को मंजूरी दी है. इस मंजूरी के बाद श्रीलंका के मन्नार और पूनरीन में अदाणी की ग्रीन एनर्जी पवन ऊर्जा स्टेशन बनाएगी. श्रीलंका सरकार के साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 20 साल के लिए बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दे है. बता दें, यह समझौता पूर्वोत्तर क्षेत्र में 484 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने को लेकर है.

कैसे होगा भुगतान

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजयशेखरा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसको लेकर लिखा है कि अदाणी की कंपनी के साथ जो सहमति बनी है उसके तहत भुगतान के वक्त उस समय की विनिमय दर पर स्थानीय रुपये में 0.0826 अमेरिकी डॉलर प्रति किलो वाट घंटे की दर से शुल्क दर का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खरीद लागत ऊर्जा की मौजूदा औसत लागत 39.02 श्रीलंकाई रुपये प्रति किलोवाट घंटे से कम होगी.

मार्च में ही मिल गई थी मंत्रिमंडल की मंजूरी

श्रीलंका की ओर से आधिकारिक बयान मुताबिक मन्नार और पूनेरिन में 484 मेगावाट के पवन बिजलीघर के विकास को मार्च 2022 में ही मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी थी. इसके बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ समझौते की मंजूरी के साथ कंपनी के परियोजना प्रस्ताव का मूल्यांकन करने के लिए मंत्रिमंडल ने एक वार्ता समिति नियुक्त की थी. श्रीलंका के मंत्री ने कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर मंत्रिमंडल ने अंतिम कीमत 8.26 अमेरिकी डॉलर स्वीकार करने के लिए बिजली और बिजली मंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

अदाणी समूह की कंपनी फिलीपींस में बनाएगी बंदरगाह

श्रीलंका के साथ-साथ कई और देशों में अदाणी की कंपनी निवेश कर रही है. इसी कड़ी में अदाणी समूह की फर्म एपीएसईजेड फिलीपींस के बाटान प्रांत में बंदरगाह विकसित करने की योजना बना रही है. एपीएसईजेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने बंदरगाह के लिए अदाणी समूह की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए दो मई को मलाकानंग में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर से भेंट की थी. बयान में अदाणी के हवाले से कहा गया है कि एपीएसईजेड फिलीपींस के स्थिर नेतृत्व और माहौल के कारण वहां बंदरगाह खोलने की योजना बना रहा है.

योजना के तहत एपीएसईजेड 25 मीटर गहरा बंदरगाह विकसित करने की योजना बना रहा है, जो पैनामैक्स जहाजों को समायोजित कर सकेगा. दूसरी ओर, अदाणी समूह बंदरगाहों, हवाई अड्डों, बिजली और रक्षा में निवेश करने की योजना बना रहा है. बयान के अनुसार, मार्कोस ने फिलीपींस में एपीएसईजेड की विस्तार योजनाओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह कृषि उत्पादों को संभालने पर ध्यान केंद्रित कर सकता है, ताकि फिलीपींस वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण का चुनाव संपन्न, 93 सीटों पर हुई वोटिंग, 61 फीसदी से ज्यादा मतदान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version