Loading election data...

Adani Green Energy: दुनिया के सबसे बड़े एनर्जी पार्क से बिजली उत्पादन शुरू, 1.6 करोड़ घर होंगे रौशन

Adani Green: कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठान होगा. समूह के चेयरमैन गौतम अदानी ने कहा कि अदानी ग्रीन एनर्जी, सौर और पवन के लिए दुनिया के सबसे व्यापक नवीकरणीय ऊर्जा परिवेश में से एक का निर्माण कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2024 9:50 PM

Adani Green: अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AJEL) ने गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी (आरई) पार्क में 551 मेगावाट सौर क्षमता शुरू करने की बुधवार को घोषणा की. कंपनी की योजना इस आरई पार्क में 30 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने की है, जिसके अगले पांच वर्षों में चालू होने की उम्मीद है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठान होगा. अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) ने कहा कि अदानी ग्रीन एनर्जी, सौर और पवन के लिए दुनिया के सबसे व्यापक नवीकरणीय ऊर्जा परिवेश में से एक का निर्माण कर रही है. उन्होंने कहा कि खावड़ा आरई संयंत्र जैसी साहसिक तथा अभिनव परियोजनाओं के जरिए एजीईएल उच्च वैश्विक मानक स्थापित करना और गीगा-स्केल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए दुनिया की योजना तथा निष्पादन मानकों को फिर से लिखना जारी रखता है.

Also Read: Adani Enterprises: गौतम अदाणी बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा तांबा संयंत्र, 1.2 अरब डॉलर से गुजरात में होगा तैयार

एजीईएल के पास नौ गीगावॉट की क्षमता

कंपनी के तरफ से बयान में कहा गया कि एजीईएल के पास नौ गीगावॉट से अधिक का परिचालन नवीकरणीय खंड है, जो भारत में सबसे बड़ा है और 12 राज्यों में फैला हुआ है. एजीईएल ने कहा कि उसने आरई पार्क पर काम शुरू करने के 12 महीने के भीतर 551 मेगावाट की सौर क्षमता चालू कर दी, जिसकी शुरुआत सड़कों तथा संपर्क कनेक्टिविटी सहित बुनियादी ढांचे के विकास और एक आत्मनिर्भर सामाजिक परिवेश के निर्माण से हुई.

अदानी पावर करेगी कोस्टल एनर्जी का अधिग्रहण

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अदाणी पावर लिमिटेड और डिकी अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (डीएआईटी) को कोस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) विविधीकृत अदाणी समूह का हिस्सा है और भारत में निजी क्षेत्र का अग्रणी ताप बिजली उत्पादक है. सीसीआई ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित सौदे में अधिग्रहणकर्ताओं डीएआईटी और एपीएल द्वारा कोस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (सीईपीएल) की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण शामिल है.

(भाषा इंपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version