Adani Green Share Price: अदाणी ग्रीन एनर्जी ने शुरू की एक और बड़ी सौर परियोजना, आज स्टॉक में दिखेगा एक्शन
Adani Green Share Price: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की अनुषंगी की अनुषंगी इकाइयों अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर बी लिमिटेड ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं.
Adani Green Share Price: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेन्टी फोर बी ने बड़ा छलांग लगाया है. कंपनी ने गुजरात के खावड़ा में 448.95 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं चालू की हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 14 फरवरी, 2024 को दी गयी सूचना के साथ कुल मिलाकर 1,000 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं खावड़ा में चालू हो चुकी हैं. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की अनुषंगी की अनुषंगी इकाइयों अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर बी लिमिटेड ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं. इन संयंत्रों के परिचालन में आने के साथ एजीईएल की कुल नवीकरणीय उत्पादन क्षमता बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है. कंपनी ने 2030 तक 45,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है.
Read Also: रिजर्व बैंक ने पेटीएम के जैसा लिया एक और सख्त एक्शन, 20 प्रतिशत तक टूट गए शेयर का भाव
तेजी से आगे बढ़ रही कंपनी
अदाणी ग्रीन सोर ऊर्जा उत्पादन में काफी तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनियों में शामिल है. कंपनी ने 14 फरवरी, 2024 को दी सूचना में कहा था कि उसकी इकाइयां अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए और अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर बी ने खावड़ा में कुल 551 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं. इसके साथ ही, दिसंबर में अदाणी ग्रीन ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ 8,000 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए बिजली खरीद समझौता भी पूरा किया था. वहीं, समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने हाल ही में बताया कि अदाणी समूह की कंपनी अगले साल तक 2 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी, ऋण के निजी प्लेसमेंट, ऑफशोर बैंक ऋण के साथ-साथ डॉलर और रुपये के बांड सहित विभिन्न उपकरणों की खोज कर रहा है.
क्या है स्टॉक का हाल
भारतीय शेयर बाजार में अदाणी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के स्टॉक का प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो रहा है. कंपनी के शेयर का भाव मंगलवार को मार्केट बंद होने तक 0.12 प्रतिशत यानी 2.30 रुपये की तेजी के साथ 1,943 रुपये पर बना हुआ था. जबकि, अदाणी ग्रीन ने निवेशकों को एक महीने में 12.86 रिटर्न और छह महीने की अवधि में करीब 93.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में निवेशकों को झोली भरकर 229.43 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त हुआ है. एक साल पहले कंपनी के शेयर का भाव छह मार्च को कंपनी के शेयर का भाव 589.90 रुपये था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.