अदाणी समूह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस में 50.5% हिस्सेदारी खरीदी

अदाणी ने पिछले साल मार्च में क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का अधिग्रहण करते हुए मीडिया व्यवसाय में कदम रखा था, डिजिटल मीडिया मंच बीक्यू प्राइम का संचालन करता है. इसके बाद दिसंबर में एएमएनएल ने प्रसारणकर्ता एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की.

By Agency | December 16, 2023 6:56 PM

उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह ने मीडिया क्षेत्र में अपना विस्तार करते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. हालांकि, सौदे की राशि का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

अदाणी ने 50.50 प्रतिशत इक्विटी शेयरों का किया अधिग्रहण

अदाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (एएमएनएल) ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 50.50 प्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है.

Also Read: Share Market में तूफानी तेजी का असर, गौतम अदाणी ने 7 दिन में कमाया 10 बिलियन डॉलर,अमीरों की लिस्ट में ऊपर चढ़े

अदाणी ने पिछले साल क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का किया था अधिग्रहण

अदाणी ने पिछले साल मार्च में क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का अधिग्रहण करते हुए मीडिया व्यवसाय में कदम रखा था, डिजिटल मीडिया मंच बीक्यू प्राइम का संचालन करता है. इसके बाद दिसंबर में एएमएनएल ने प्रसारणकर्ता एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, एएमएनएल ने आईएएनएस और आईएएनएस के एक शेयरधारक संदीप बामजई के साथ आईएएनएस के संबंध में एक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Also Read: बिहार में अदाणी ग्रुप 10 गुना फैलाएगा अपना कारोबार, इन जिलों में 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार..

2022-23 में आईएएनएस की आमदनी 11.86 करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 2022-23 में आईएएनएस की आमदनी 11.86 करोड़ रुपये थी. इसमें कहा गया, आईएएनएस का सभी परिचालन और प्रबंधन नियंत्रण एएमएनएल के पास होगा. एएमएनएल के पास आईएएनएस के सभी निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार भी होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version