Adani Group: अदाणी समूह की तीन कंपनियों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे हैं. बताते चलें कि कुछ दिनों पहले अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की अदाणी पर धोखाधड़ी के आरोप वाली रिपोर्ट आने के बाद इसके बाजार मूल्य में 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है.
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समूह की कंपनियों अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन (APSEZ), अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission) और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने अपने शेयर एसबीआई की इकाई एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी के पास गिरवी रखे.
सूचना के अनुसार, एपीएसईजेड के और 75 लाख शेयर गिरवी रखे गए हैं, जिसके बाद उसके सभी शेयरों का एक फीसदी एसबीआई कैप के पास गिरवी हो गया है. वहीं, अदाणी ग्रीन के 60 लाख अतिरिक्त शेयरों को गिरवी रखने के बाद एसबीआई कैप के पास कंपनी के कुल शेयरों के 1.06 फीसदी शेयर गिरवी हो गए. जबकि, अडाणी ट्रांसमिशन के 13 लाख और शेयरों को गिरवी रखने से इसके कुल 0.55 फीसदी शेयर गिरवी हो गए.
इससे पहले, शुक्रवार को NSE ने अदाणी समूह को राहत भरी खबर देते हुए अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया. फरवरी की शुरुआत में NSE ने अदाणी ग्रुप के तीन शेयरों को मॉनिटरिंग में रखा था. अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स के अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज को NSE ने सर्विलांस में रखा था.
समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के दिसंबर तिमाही के नतीजे मंगलवार को आएंगे. ये नतीजे कंपनी के शेयर की चाल को प्रभावित कर सकते हैं. बताते चलें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर फर्जी लेन-देन, शेयरों में हेरा-फेरी समेत कर्ज को लेकर कई आरोप लगाए गए हैं. 24 जनवरी को इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद से अदाणी समूह को करीब 117 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.