22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adani Group कंपनियों के स्टॉक में आयी बड़ी गिरावट, 100 डॉलर क्लब से बाहर हुए गौतम अदाणी

Adani Group: पिछले दो दिनों से जारी घाटे के कारण गौतम अदाणी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स से भी बाहर हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, उनका अब नेटवर्थ 99.9 अरब डॉलर रह गया है. हालांकि, इस साल उनके नेटवर्थ में करीब 15.6 अरब डॉलर की तेजी देखने को मिली है.

Adani Group: गौतम अदाणी (Gautam Adani) के लिए सप्ताह का तीसरा कारोबारी दिन घाटों से भरा रहा है. अदाणी ग्रुप के शेयर में आज तगड़ी 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. इसके कारण आज कंपनी का मार्केट कैप करीब 90 हजार करोड़ कम हो गया है. सबसे अधिक अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर टूटे, जो कारोबार के दौरान सुबह 10 बजे 13 प्रतिशत टूटकर 1650 रुपये पर आ गया था. पिछले दो दिनों से जारी घाटे के कारण गौतम अदाणी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स से भी बाहर हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, उनका अब नेटवर्थ 99.9 अरब डॉलर रह गया है. हालांकि, इस साल उनके नेटवर्थ में करीब 15.6 अरब डॉलर की तेजी देखने को मिली है.

Read Also: सेबी की चिंता के बाद, मिड और स्मॉल-कैप स्कीम्स में निवेश पर आईसीआईसीआई ने लगाया चेक

Adani En
अदाणी एंटरप्राइजेज

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में दोपहर 1.40 बजे 6.02 प्रतिशत यानी 187.85 रुपये टूटकर 2,934.65 पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले, स्टॉक 3,125 रुपये पर खुला था जो कारोबार के दौरान 3,138 रुपये तक उठा. उसके बाद, शेयर का भाव एक बार में ही धड़ाम से गिराकर 2913.80 रुपये पर आ गया. पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक 11.18 प्रतिशत टूटा है. जबकि, एक महीने में 8.10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि, सालाना आधार पर 55.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी

आज अदाणी ग्रुप में सबसे ज्यादा टूटने वाले अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर दोपहर 2.15 बजे 8.98 प्रतिशत यानी 170.35 रुपये गिरकर 1,726.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि, पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक में 10.63 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिला. वहीं एक महीने में 4.89 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, छह महीने में निवेशकों को 75.16 प्रतिशत और सालाना आधार पर 140.90 प्रतिशत का निवेशको का मुनाफा हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें