नई दिल्ली : अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद शेयरों में लगातार भारी गिरावट दर्ज होने के बाद अदाणी ग्रुप की कारोबारी रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप फिलहाल कारोबार का विस्तार करने की बजाय पहले से लिये गए कर्ज को चुकाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को सार्वजनिक होने के बाद से अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में करीब 120 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हो चुका है. आलम यह है कि अदाणी ग्रुप अपने राजस्व ग्रोथ को कम करके पूंजीगत खर्च में कटौती करने की योजना बना रहा है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, अदाणी ग्रुप ने अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 40 फीसदी विकास का अनुमान जताया था, लेकिन अब इसे घटाकर 15 से 20 फीसदी किया जा सकता है. साथ ही, ग्रुप की पूंजीगत खर्च में भी कटौती करने की योजना बना रहा है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सार्वजनिक होने से पहले तक अदाणी ग्रुप आक्रामक तरीके से अपने कारोबार का विस्तार कर रहा था, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने उसकी साख पर करारा झटका लगाया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप का ध्यान फिलहाल नकदी बचाने, कर्ज के भुगतान और गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने पर केंद्रित हो सकता है.
पिछले 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से जारी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर दशकों से शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि, अदाणी ग्रुप की ओर से करीब 413 पन्नों के जवाब में इसका खंडन भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद ग्रुप के फर्मों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ग्रुप फर्मों के कई शेयर 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए. यही वजह है कि अदाणी ग्रुप अब इस नुकसान की भरपाई (डैमेज कंट्रोल) करने में जुट गया है.
Also Read: अदाणी के बहाने मल्लिकार्जुन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ढाई साल में 13 गुणा बढ़ी एक व्यक्ति की संपत्ति
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदाणी ग्रुप फिलहाल अगले वित्त वर्ष के लिए बनाई गई योजनाओं पर समीक्षा कर रहा है और आने वाले दिनों में इसे अमलीजामा भी पहनाया जा सकता है. इस बीच, अदाणी ग्रुप के तीन फर्मों ने बैंकों के पास अपने अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे हैं. इन बैंकों ने अदाणी ग्रुप के नेतृत्व वाली कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज को कर्ज दे रखा है. इन कंपनियों ने अपने शेयर एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी के पास अपने अतिरिक्त शेयरों को गिरवी रखा है. अदाणी ग्रुप की जिन कंपनियों ने अपने अतिरिक्त शेयरों को गिरवी रखा है, उनमें अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.