19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी ग्रुप ने कहा, मुंद्रा पीवीसी परियोजना का काम रुका नहीं, वित्तीय संस्थानों से नहीं मिला पैसा

अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के बाजार के विकास के कारण प्रबंधन ने इंजीनियरिंग डिजाइन और वित्तीय समापन सहित अन्य गतिविधियों को त्वरित मोड में जारी रखने का फैसला किया है. मुंद्रा पेट्रोकेमिकल्स की ग्रीन पीवीसी परियोजना का वित्तीय समापन वित्तीय संस्थानों के पास लंबित है.

अहमदाबाद : अदाणी ग्रुप ने सोमवार को कहा कि मुंद्रा पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमपीएल) की ग्रीन पीवीसी परियोजना का वित्तीय संस्थानों के पास वित्तीय समापन (पैसा मिलना) लंबित है और परियोजना का निर्माण गतिविधियां अटकी पड़ी हैं. अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि निर्धारित समयसीमा के अंदर परियोजना के काम को पूरा करने के लिए ग्रुप पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सूत्रों के हवाले से रविवार को मीडिया की खबरों में कहा गया था कि अदाणी ग्रुप ने गुजरात के मुंद्रा में 34,900 करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल परियोजना पर काम करना बंद कर दिया है, क्योंकि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस साल जनवरी में अपनी एक रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.

वित्तीय समापन वित्तीय संस्थानों के पास लंबित

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने वर्ष 2021 में गुजरात के कच्छ जिले में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एमपीएसईजेड) में एक ग्रीनफील्ड कोल-टू-पीवीसी प्लांट स्थापित करने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मुंद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड को शामिल किया गया था.

वित्तीय संस्थानों के पास रुका है पैसा

अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हाल के बाजार के विकास के कारण प्रबंधन ने इंजीनियरिंग डिजाइन और वित्तीय समापन सहित अन्य गतिविधियों को त्वरित मोड में जारी रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मैसर्स मुंद्रा पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड की ग्रीन पीवीसी परियोजना का वित्तीय समापन वित्तीय संस्थानों के पास लंबित है और यह उनके सक्रिय विचार में शामिल है.

Also Read: अदाणी ग्रुप ने अपने और शेयरों को गिरवी रखा, एसबीआईकैप न्यासी ने दी यह जानकारी
पैसा मिलने में देर से रुका काम

प्रवक्ता ने कहा कि वित्तीय समापन लंबित (पैसा मिलने में दर) होने की वजह से प्रमुख उपकरण खरीद और साइट निर्माण गतिविधियों को रोकने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि हम अगले छह महीनों में परियोजना के लिए वित्तीय समापन प्राप्त करने के लिए आशान्वित हैं, जिसके बाद साइट पर पूर्ण खरीद और निर्माण गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि हम परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि मूल समयसीमा के अंदर काम को पूरा किया जा सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें