Adani Group Share Price: अडानी ग्रुप के इन शेयरों ने बनाया अपना लाइफ-टाइम हाई, जानिए आगे क्या होगा?

Adani Group Share Price: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए 30 अगस्त का दिन दोहरी खुशियों वाला है. दरअसल, आज वे दुनिया के टॉप तीन अमीरों की सूची में शामिल हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को सुबह से ही अडानी ग्रुप के दो शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 6:23 PM
an image

Adani Group Share Price: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए 30 अगस्त का दिन दोहरी खुशियों वाला है. दरअसल, आज वे दुनिया के टॉप तीन अमीरों की सूची में शामिल हुए हैं. ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के मुताबिक, अडानी की कुल नेटवर्थ 137 अरब डॉलर यानी करीब 10.90 लाख करोड़ हो गई है. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को सुबह से ही अडानी ग्रुप के दो शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसमें एक शेयर अडानी ट्रांसमिशन का है. वहीं, दूसरा शेयर अडानी टोटल गैस कंपनी का है. दोनों ही शेयर आज सुबह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए.

अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस का शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है. बीएसई के डेटा के हिसाब से इस कंपनी का मार्केट कैप 4.4 ट्रिलियन हो गया है. अब ये कंपनी भारत की 8वीं सबसे मूल्यवान फर्म बन गई है. अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और इस कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. वहीं, दूसरा शेयर अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) कंपनी का है और यह शेयर भी आज सुबह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. अडानी ट्रांसमिशन ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) जिसका मार्केट कैप 4.31 ट्रिलियन है उसको पीछे कर दिया है। कंपनी ने 4.27 ट्रिलियन रुपये के मार्केट कैप वाली बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी (LIC), बजाज फाइनेंस और भारतीय एयरेल (Airtel) को पीछे कर दिया है.

अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने दिया 128.29 फीसदी का रिटर्न

आज सुबह शुरुआती कारोबार में अडानी ट्रांसमिशन के शेयर का भाव 3974.55 रुपये के स्तर तक चला गया था. जो अबतक का सबसे ज्यादा प्राइस है. अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने साल 2022 में अब तक 128.29 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर पिछले एक महीने में देखें तो अदानी ट्रांसमिशन के शेयरों की कीमत 27 प्रतिशत तक बढ़ गई है. जबकि, बीएसई सेंसेक्स में महज 1.6 फीसदी की ही बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, पिछले 6 महीनों में बीएसई (BSE) सेंसेक्स में 4 फीसदी की बढ़त आई है, जबकि इसकी तुलना में अदानी ट्रांसमिशन का स्टॉक 84 फीसदी बढ़ गया है.

जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट

अडानी समूह के शेयरों में चल रही गति पर टिप्पणी करते हुए, वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी रणनीतिकार, क्रांति बथिनी ने कहा कि आर्थिक माहौल अदानी समूह के व्यापार मॉडल के पक्ष में रहा है. नतीजतन, वे चल रही गति के बीच फायरिंग कर रहे हैं. 30 जून, 2022 को समाप्त नवीनतम तिमाही के लिए, सभी सूचीबद्ध अडानी समूह की फर्मों का समेकित लाभ साल-दर-साल (YoY) लगभग 155 प्रतिशत बढ़कर 6,897.85 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,705.84 करोड़ रुपये था. दूसरी ओर, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान समूह की फर्मों की संचयी बिक्री भी 102 प्रतिशत बढ़कर 79,769.97 करोड़ रुपये हो गई.

निवेशकों के लिए भारी संपत्ति बनाने में कामयाब रहा अदानी समूह

अडानी समूह वित्त वर्ष 2011 की शुरुआत से निवेशकों के लिए भारी संपत्ति बनाने में कामयाब रहा है. 3,994 फीसदी की तेजी के साथ अदाणी टोटल गैस टॉप गेनर के तौर पर उभरी. 29 अगस्त, 2022 को यह शेयर 3537.80 रुपये पर पहुंच गया, जो 31 मार्च, 2020 को 86.40 रुपये था. इसके बाद अदानी एंटरप्राइजेज (2,184 प्रतिशत), अदानी ट्रांसमिशन (1,942 प्रतिशत ऊपर), अदानी ग्रीन एनर्जी (1420 प्रतिशत ऊपर), अदानी पावर (1315 फीसदी ऊपर) और अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (231 फीसदी ऊपर) का स्थान रहा है.

Also Read: रुपये की गिरावट पर PM की आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य ने कहा- वैश्विक कारणों से हो रहा ऐसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version