NDTV के अधिग्रहण की ओर Adani Group का एक और कदम, सामने आयी Open Offer की फाइनल डेट
Adani Group - NDTV Deal: अडाणी समूह मीडिया कंपनी एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 17 अक्टूबर को खुली पेशकश लायेगा.
Adani Group Open Offer To Acquire Additional Stake In NDTV : अडाणी समूह मीडिया कंपनी एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 17 अक्टूबर को खुली पेशकश लायेगा. इस पेशकश का प्रबंधन कर रही जेएम फाइनेंशियल की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार, यह पेशकश संभवत: एक नवंबर को बंद होगी.
खुली पेशकश के तहत अडाणी समूह 1.67 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा. इसके लिए शेयर मूल्य 294 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर पेशकश को पूर्ण अभिदान मिल जाता है, तो 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इसका कुल मूल्य 492.81 करोड़ रुपये बैठेगा.
अडाणी समूह ने 23 अगस्त को विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लि. (वीसीपीएल) के अधिग्रहण के जरिये एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी. वीसीपीएल के पास आरआरपीआर होल्डिंग में 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके बाद अडाणी समूह की कंपनियों- वीसीपीएल, एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज ने एनडीटीवी की 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी यानी 1.67 करोड़ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा था.
इस घोषणा के कुछ दिन बाद एनडीटीवी के संस्थापकों ने कहा था कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के बिना यह सौदा आगे नहीं बढ़ सकता है. सेबी ने 27 नवंबर, 2020 को पारित आदेश के जरिये एनडीटीवी के संस्थापकों राधिका रॉय और प्रणय रॉय पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की दो साल की रोक लगा दी थी. रोक की यह अवधि 26 नवंबर को समाप्त हो रही है. (इनपुट : भाषा)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.