14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adani Group की हुई जीत, देश की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के कायाकल्प के लिए लगायी 5069 करोड़ की बोली

Adani Group ने देश की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के कायाकल्प की जिम्मेदारी ली है. इसके लिए अडानी समूह ने कुल 5069 करोड़ रुपयों की बोली लगायी है. इस झुग्गी बस्ती में कुल 6.5 लाख लोग रहते हैं.

Adani Group Dharavi Redevlopment Project: अडानी ग्रुप ने देश के सबसे बड़े धारावी पुनर्विकास परियोजना में एंट्री ले ली है. इसके लिए समूह ने 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगायी. जानकारी के लिए बता दें इन झुग्गी झोपड़ियों में करीबन 6.5 लाख लोग रहते हैं और यह स्लम पूरे 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. जानकारी के लिए बता दें इस बोली में DLF ने भी हिस्सा लिया था और कुल 2,025 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी.

अडाणी समूह (Adani Group) 259 हेक्टेयर में फैली धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिये सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है. परियोजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस.वी.आर श्रीनिवास ने कहा कि समूह ने दुनिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी में से एक के पुनर्विकास के लिये 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगायी.

समूह ने डीएलएफ (DLF) को पीछे छोड़ा, जिसने 2,025 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम अब सरकार को ब्योरा भेजेंगे. सरकार उसपर विचार करेगी और अंतिम मंजूरी देगी.” बोली पूरे 20,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिये थी. परियोजना को लेकर कुल समयसीमा सात साल है. यह क्षेत्र 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

परियोजना के तहत झुग्गियों में रह रहे 6.5 लाख लोगों का पुनर्वास करना है. यह परियोजना विभिन्न जटिलताओं के कारण कई साल से अटकी पड़ी थी. सफल बोलीदाता को मध्य मुंबई में लाखों वर्ग फुट के आवासीय और वाणिज्यिक स्थान बेचकर कमाई करने का मौका मिलेगा. दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की इकाइयों सहित कुल आठ बोलीदाता अक्टूबर में आयोजित बोली पूर्व बैठक में शामिल हुए थे.

उनमें से तीन ने परियोजना के लिए बोली लगाई थी. तीसरा बोलीदाता नमन ग्रुप था, जिसकी बोली पात्र नहीं पायी गयी. सरकार ने सफल बोलीदाता के चयन के लिये कम से कम 20,000 करोड़ रुपये नेटवर्थ की शर्त रखी थी. ऊंची बोली लगाने वाले की परियोजना आवंटित करने से पहले तकनीकी और वित्तीय योग्यता का आकलन किया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें