18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी ग्रुप के फर्मों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, अदाणी पावर पर निगरानी जारी

घरेलू शेयर बाजार में आंशिक तेजी के उलट सोमवार को भी अदाणी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. बीएसई में अदाणी पावर के शेयर में सर्वाधिक 4.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

नई दिल्ली : अदाणी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. अदाणी एंटरप्राइजेज को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.06 फीसदी नीचे आ गया. इसके अलावा, अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 5.66 फीसदी, अदाणी पावर में पांच फीसदी, अदाणी ट्रांसमिशन में पांच फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में पांच फीसदी, अडाणी टोटल गैस में पांच फीसदी तथा अदाणी विल्मर में 4.99 फीसदी का नुकसान रहा.

मार्केट कैप 80,096.75 करोड़ रुपये गिरा

इसके साथ ही, एनडीटीवी का शेयर 4.99 फीसदी, एसीसी 4.22 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स 2.91 प्रतिशत नीचे आया. दिन में कारोबार के दौरान समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने लोअर सर्किट को छू गए. उधर, बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 40.14 अंक या 0.07 फीसदी के नुकसान से 57,613.72 अंक पर आ गया. अदाणी ग्रुप की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में दो कारोबारी सत्रों में सामूहिक रूप से 80,096.75 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

सोमवार को भी अदाणी पावर में सबसे अधिक नुकसान

घरेलू शेयर बाजार में आंशिक तेजी के उलट सोमवार को भी अदाणी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. बीएसई में अदाणी पावर के शेयर में सर्वाधिक 4.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अदाणी ट्रांसमिशन को भी 4.98 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा. अदाणी विल्मर के शेयर 4.93 फीसदी की गिरावट पर रहे, जबकि अदाणी टोटल गैस में 4.91 फीसदी का नुकसान दर्ज किया गया.

Also Read: अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों के शेयर फिर टूटे, अदाणी पावर में सबसे बड़ी गिरावट

अदाणी ग्रीन एनर्जी पर निगरानी जारी

उधर, खबर यह भी शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी को मंगलवार, 28 मार्च से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दूसरे चरण के दायरे में रखा जाएगा. शेयर बाजारों के सर्कुलर में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि अदाणी ग्रीन एनर्जी एएसएम रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी, लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इससे पहले एनएसई और बीएसई ने अदाणी समूह की दो कंपनियों अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को दीर्घकालिक एसएसएम के दूसरे चरण से हटाकर शुक्रवार को पहले चरण में रख दिया था. इससे पहले, 17 मार्च को दोनों शेयर बाजारों ने अदाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी को दीर्घकालिक एएसएम के पहले चरण में रखा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें