अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का मुनाफा तीसरी तिमाही में 13% घटा, अक्टूबर-दिसंबर में बढ़ी एकीकृत कुल आय

शेयर बाजारों को दी सूचना में एपीएसईजेड ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 5,051.17 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,713.37 करोड़ रुपये थी. अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 3,507.18 करोड़ रुपये हो गया.

By KumarVishwat Sen | February 7, 2023 2:09 PM

नई दिल्ली : भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडाणी को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा नुकसान हुआ है. समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का दिसंबर, 2022 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.94 फीसदी घटकर 1,336.51 करोड़ रुपये पर आ गया. देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,535.28 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था.

एकीकृत कुल आय में बढ़ोतरी

शेयर बाजारों को दी सूचना में एपीएसईजेड ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 5,051.17 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,713.37 करोड़ रुपये थी. अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 3,507.18 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 2,924.30 करोड़ रुपये रहा था.

अदाणी ग्रुप फर्म के शेयरों में गिरावट थमी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार में स्थिरता की वजह से मंगलवार की सुबह के कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज, ग्रेविटा, ट्राई टर्बाइन, अदाणी ट्रांसमिशन, और बीएसएल इंटरनेशलन सर्विसेज के शेयरों में बढ़त देखी गई. अदाणी ग्रुप की फर्मों में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर मंगलवार की सुबह 21.20 रुपये या 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 1,593.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जबकि अदाणी पोर्ट्स का शेयर 4.50 रुपये या फिर 0.83 फीसदी बढ़कर 549.80 रुपये पर पहुंच गया. अदाणी विल्मर का शेयर 14.40 रुपये या 3.79 फीसदी की तेजी के साथ 393.60 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 62.80 रुपये या 5 फीसदी की तेजी के साथ 1,319.25 रुपये पर पहुंच गया.

Also Read: अदाणी मामले पर आज विपक्ष की बैठक, जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर बोला हमला, JPC की मांग की
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से शेयरों में गिरावट

बता दें कि अमेरिकी शॉट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से 24 जनवरी को जारी रिपोर्ट में शेयरों में दशकों से हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी के आरोप के बाद से अदाणी ग्रुप के फर्मों के शेयरों में गिरावट का रुख जारी है. उधर, रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से ही देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. विपक्ष इस मसले पर संसद में चर्चा को लेकर हंगामा खड़ा किया हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version