Adani Power ने 7000 करोड़ रुपए में छत्तीसगढ़ स्थित कोल प्लांट खरीदने की योजना रद्द की, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Adani Group ने स्टॉक एक्सचेंजों को स्पष्ट किया है कि उसने मध्य भारत में कोयला संयंत्र परियोजना के अधिग्रहण की अपनी योजना को रद्द कर दिया है.
Adani Group News: अदाणी पावर ने स्टॉक एक्सचेंजों को स्पष्ट किया है कि उसने मध्य भारत में कोयला संयंत्र परियोजना के अधिग्रहण की अपनी योजना को रद्द कर दिया है और इस मामले में आगे कोई विकास नहीं हुआ है. दरसअल, अदाणी पावर ने करीब 6 महीने पहले अगस्त 2022 में 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर के अधिग्रहण का ऐलान किया था, लेकिन वह तय समय में इस सौदे को पूरा नहीं कर पाया.
छत्तीसगढ़ में कोयला बिजली परियोजना संचालित करती है डीबी पावर
मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई थी कि अदाणी पावर ने कोयला संयंत्र के अधिग्रहण को रद्द कर दिया था. वहीं, अब अदाणी पावर ने मंगलवार को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई को सूचित किया कि वह अधिग्रहण के साथ आगे नहीं बढ़ रहा है. अडाणी समूह की कंपनी और डीबी पावर पारस्परिक रूप से 15 फरवरी को लंबी अवधि की अवधि समाप्त होने के बाद लेन-देन के साथ आगे नहीं बढ़ने पर सहमत हुए. डीबी पावर छत्तीसगढ़ में 1.2-गीगावाट कोयला बिजली परियोजना संचालित करती है. डीबी पावर बायआउट, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में 2×600 मेगावाट कोयला आधारित बिजली संयंत्र संचालित करता है, से राज्य में थर्मल पावर क्षेत्र में अदाणी पावर की पेशकश और संचालन का विस्तार होने की उम्मीद थी.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी
बताते चलें कि अदाणी पावर सहित ग्रुप की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बीते 24 जनवरी से लगातार गिरावट देखी जा रही है. यह गिरावट एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शुरू हुई है, जिसमें अदाणी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और शेयरों की कीमतों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था. इस रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप की सूचीबद्ध कंपनियों की मार्केट वैल्यू अबतक करीब 10 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है. अदाणी पावर ने बीते 8 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 96 फीसदी घटकर 8.77 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के शेयर बुधवार 22 फरवरी को बीएसई पर 5 फीसदी गिरकर 162.60 रुपये के भाव पर बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.