Loading election data...

Bangladesh: अदाणी पावर ने घटाई बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति, बकाया भुगतान का मामला गर्माया

Bangladesh: Bangladesh: अदाणी पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने बांग्लादेश के बिजली विकास बोर्ड (PDB) से 84.6 करोड़ डॉलर का बिल न मिलने के कारण बांग्लादेश को दी जाने वाली बिजली आपूर्ति में कटौती कर दी है.

By Abhishek Pandey | November 1, 2024 9:05 PM
an image

Bangladesh: अदाणी पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने बांग्लादेश के बिजली विकास बोर्ड (PDB) से 84.6 करोड़ डॉलर का बिल न मिलने के कारण बांग्लादेश को दी जाने वाली बिजली आपूर्ति में कटौती कर दी है.

रिपोर्ट के अनुसार बिजली आपूर्ति में बड़ी कमी


पावर ग्रिड बांग्लादेश पीएलसी के अनुसार, अदाणी समूह ने गुरुवार की रात बिजली आपूर्ति कम कर दी, जिससे बांग्लादेश में शुक्रवार को बिजली की भारी कमी देखी गई. बिजली आपूर्ति 1,600 मेगावाट से घटकर 700 मेगावाट रह गई.

Also Read: Ravindra Jadeja Net Worth: संपत्ति हो तो ऐसी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की शाही ठाट-बाट वाली जिंदगी

अदाणी समूह का अनुरोध और बकाया भुगतान में देरी


समूह ने बांग्लादेश के ऊर्जा सचिव से 30 अक्टूबर तक भुगतान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था. 31 अक्टूबर तक भुगतान न होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति निलंबन की चेतावनी दी थी. PDB अधिकारी के अनुसार, हर सप्ताह 1.8 करोड़ डॉलर का भुगतान किया जा रहा है, जबकि शुल्क 2.2 करोड़ डॉलर से अधिक है, जिससे बकाया राशि बढ़ रही है.

कोयले की कीमत को लेकर विवाद और पुनः शुल्क वृद्धि


पिछले वर्ष कोयले की कीमतों पर विवाद के बाद, एक पूरक समझौते के तहत अदाणी ने कम कीमतों पर बिजली आपूर्ति की थी. पूरक अवधि समाप्त होने पर अदाणी ने पीपीए के अनुसार मूल शुल्क लागू कर दिया है.

Also Read: Also Read: Dinesh Lal Yadav Net Worth: निरहुआ रिक्शावाला कैसे बना करोड़पति? लाखों की संपत्ति और लग्जरी कार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version