Adani Group Share: गौतम अदाणी की एक दिन में हुई 1 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई, आज शेयर में दिखा ये एक्शन
Adani Group Share: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हिंडनबर्ग मामले में टिप्पणी और फैसला सुरक्षित रखे जाने के बाद से ही अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी है. बीएसई पर अदाणी टोटल गैस के शेयर में 20 प्रतिशत की तेजी आई.
Adani Group Share: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली. ये सिलसिला आज भी जारी है. अदाणी ग्रुप के शेयर में आज भी तेजी देखने को मिली रही है. Adani Enterprises Ltd के शेयर NSE पर सुबह 9.30 बजे 1.01 प्रतिशत यानी 24.50 रुपये की तेजी के साथ 2,448.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि, अदाणी टोटल के शेयर में आज फिर से तूफानी तेजी बरकरार है. कंपनी के शेयर 16.73 प्रतिशत यानी 107.75 रुपये की तेजी के साथ 751.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अदाणी पॉवर में भी तेजी का रुख बरकरार है. आज सुबह कंपनी के शेयर 3.77 प्रतिशत यानी 16.80 रुपये की तेजी के साथा 463 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
क्या दिख था मंगलावर को एक्शन
मंगलवार को अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा. समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे. बाजार बंद होने तक समूह का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ बढ़ गया. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद, ये पहला मौका है जब अदाणी समूह ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक दिन में इतना बड़ा उछाल आया है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हिंडनबर्ग मामले में टिप्पणी और फैसला सुरक्षित रखे जाने के बाद से ही अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी है. बीएसई पर अदाणी टोटल गैस के शेयर में 20 प्रतिशत की तेजी आई. वहीं अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 19.06 प्रतिशत, अदाणी पावर के शेयर में 12.32 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 12.27 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 11.73 प्रतिशत, अदाणी विल्मर के शेयर में 9.96 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज में 8.66 प्रतिशत की तेजी आई. अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 5.20 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 4.22 प्रतिशत और एसीसी में 2.62 प्रतिशत की तेजी आई.
11.31 लाख करोड़ रुपये समूह का मार्केट कैप
कारोबार के अंत में मंगलवार को सभी 10 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को कारोबार के अंत में बाजार मूल्यांकन 10.26 लाख करोड़ था. गुरु नानक जयंती के अवसर पर सोमवार को बाजार बंद थे. न्यायालय ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अदाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने वाले बाजार नियामक सेबी पर संदेह करने की कोई वजह नहीं है. साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा कि वह हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए दावों को पूरी तरह तथ्यों पर आधारित नहीं मानकर चल रहा है. न्यायालय ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 331 लाख करोड़ रुपये पर
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को अबतक के उच्चतम स्तर 331 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह अब 4,000 अरब डॉलर के ऐतिहासिक ‘क्लब’ में प्रवेश करने से कुछ ही कदम की दूरी पर है. कारोबार समाप्त होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,31,05,425.71 करोड़ रुपये रहा. रुपये की विनिमय दर 83.34 प्रति डॉलर के हिसाब से यह 3,970 अरब डॉलर बैठता है. इसके पहले 24 मई, 2021 को बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,000 अरब डॉलर पर पहुंचा था. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स इस साल 15 सितंबर को रिकॉर्ड 67,927.23 अंक पर पहुंच गया था. इस साल अब तक बीएसई सेंसेक्स 5,333.46 अंक यानी 8.76 प्रतिशत चढ़ा है. इस दौरान इस मंच पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 48.67 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. सेंसेक्स मंगलवार को 204.16 अंक यानी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 66,174.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के अंतिम क्षणों में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी होने से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.