अदाणी ग्रुप की 9 कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी, अदाणी ग्रीन में 21% से अधिक की उछाल

Adani Shares: शेयर बाजार के कारोबार के दौरान शुक्रवार को बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 21.72% उछला. इसके अलावा, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, एसीसी, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज, एनडीटीवी और अदाणी विल्मर के स्टॉक्स भी चढ़े.

By KumarVishwat Sen | November 29, 2024 8:02 PM

Adani Shares: अमेरिकी आरोपी के बावजूद बेफिक्री में शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्टेड अदाणी ग्रुप की 11 कंपनियों में से 9 के स्टॉक्स में तेजी आ गई. सबसे बड़ी बात यह है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 21% से अधिक उछल गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 21.72%, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 15.56%, अंबुजा सीमेंट्स का 3.73%, अदाणी पोर्ट्स का 1.94%, एसीसी का 1.59%, अदाणी टोटल गैस का 1.03%, अदाणी एंटरप्राइजेज का 1.02%, एनडीटीवी का 0.60% और अदाणी विल्मर का स्टॉक 0.05% चढ़ा. हालांकि, अदाणी पावर के स्टॉक्स में 1.01% और सांघी इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में 0.45% की गिरावट आई.

अदाणी ग्रुप को मिल रहा चौतरफा समर्थन

इससे पहले अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने अदाणी ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन गौतम अदाणी पर अमेरिका में आरोप लगाए जाने के बावजूद अदाणी ग्रुप में निवेश को लेकर उसका नजरिया न बदलने का भरोसा जताया. श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकरण और तंजानिया सरकार ने भी अदाणी ग्रुप को पूरा समर्थन देने की बात कही है. अदाणी ग्रुप का कहना है कि उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के फॉरेन करप्ट प्रैक्टिस एक्ट (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है, बल्कि उन पर सिक्योरिटी धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है. इसमें आर्थिक दंड लगाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: 30 नवंबर तक निपटा लें जरूरी काम, वरना 1 दिसंबर से रुक जाएगी पेंशन

अमेरिकी आरोपों के खिलाफ कानून का सहारा लेगा अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) पर आरोप है कि सोलर एनर्जी सेल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारत के सरकारी अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत दी गई. इससे कंपनी को 20 साल के दौरान करीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर का फायदा हो सकता था. कंपनी के अनुसार, एजीईएल के तीन अधिकारियों पर केवल सिक्योरिटी धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और सिक्योरिटी धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. आम तौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं. अदाणी ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कि कितने पैसे में बनता है 1 वाला सिक्का, जान जाएगा तो खोल लेगा टकसाल

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में छुट्टियों की भरमार, जानें कितने दिन खुला रहेगा आपका बैंक?

इसे भी पढ़ें: गौतम अदाणी को बड़ी राहत, अमेरिकी आरोप के बावजूद कर्जदाताओं और निवेशकों ने नहीं की कार्रवाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version