Loading election data...

ACC और Ambuja में हिस्सेदारी बेचेगा Adani ग्रुप, अगले हफ्ते आएगा खुला ऑफर

Adani Group आने वाले हफ्ते में सार्वजनिक शेयरधारकों से स्विस फर्म होल्सिम की दो भारतीय सूचीबद्ध संस्थाओं अंबुजा सीमेंट्स और ACC में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 31,000 करोड़ रुपये का एक खुला प्रस्ताव पेश कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 11:32 AM
an image

Adani Group ने इसी साल मई के महीने में घोषणा की कि उसने भारत में होल्सिम लिमिटेड (Holcim) के कारोबार में 10.5 बिलियन अमरीकी डालर में एक नियंत्रित हिस्सेदारी हासिल करने का सौदा किया है. बता दें आने वाले इस हफ्ते कंपनी सार्वजनिक शेयरधारकों से स्विस फर्म होल्सिम की दो भारतीय सूचीबद्ध संस्थाओं अंबुजा सीमेंट्स और ACC में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 31,000 करोड़ रुपये का एक खुला प्रस्ताव पेश कर सकता है. बाजार नियामक SEBI ने इस खुले ऑफर को मंजूरी दे दी है. दो अलग नियामकीय फाइलिंग में, Ambuja सीमेंट्स और ACC ने Adani ग्रुप की मॉरीशस स्थित फर्म एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (Endeavour Trade and Investment) द्वारा शुरू की गई खुली पेशकश के लिए अपने प्रस्ताव पत्र प्रस्तुत किए हैं.

SEBI ने दी मंजूरी

अडाणी समूह (Adani Group) स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह की दो भारतीय कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 26-26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अगले हफ्ते 31,000 करोड़ रुपये की खुली पेशकश कर सकता है. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) इस खुली पेशकश की मंजूरी दे चुका है. अगर इस पेशकश को पूरा अभिदान मिल जाता है तो यह 31,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है.

अडाणी समूह ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. अडाणी समूह से जुड़ी इकाई मॉरीशस स्थित एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट (Endeavour Trade and Investment) की तरफ से रखी जाने वाली खुली पेशकश के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने अलग-अलग नियामक जानकारी में अपने पेशकश पत्र दिए हैं. खुली पेशकश 26 अगस्त से शुरू होगी और इसका समापन 9 सितंबर को होगा. समूह ने अपनी मॉरीशस स्थित अनुषंगी कंपनी एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के जरिये अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी लिमिटेड के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की थी. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version