नई दिल्ली : अदाणी ग्रुप और फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा के धामरा में बनाया गया एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगा. फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि 50 लाख टन वार्षिक क्षमता वाले इस टर्मिनल का निर्माण एलएनजी के आयात के लिए किया गया है. पिछले एक अप्रैल को इस टर्मिनल में विदेश से एलएनजी की पहली खेप आई थी. कतर का जहाज ‘मिलाह रस लफान’ जमे हुए स्वरूप में 2.6 लाख करोड़ बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) प्राकृतिक गैस लेकर धामरा पहुंचा था.
मई में शुरू होगा कतर से आए प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल
फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कतर का जहाज ‘मिलाह रस लफान’ जमे हुए स्वरूप में 2.6 लाख करोड़ बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल मई के अंत तक टर्मिनल का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने में किया जाएगा. तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का इस्तेमाल इस्पात बनाने और उर्वरकों के उत्पादन में किया जाता है. इसे सीएनजी एवं रसोई गैस में भी तब्दील किया जाता है.
भारत के पूर्वी तट का इकलौता टर्मिनल है धामरा टर्मिनल
अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) करण अदाणी ने पहले ही धामरा टर्मिनल को गैस की पहली खेप मिलने की जानकारी दी थी. उन्होंने इसे स्वच्छ एवं किफायती ऊर्जा तक पहुंच और देश को कार्बन-मुक्त करने में एक बड़ा कदम भी बताया था. अदाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड इस एलएनजी टर्मिनल का परिचालन करेगी, जो टोटल एनर्जीज एवं अदाणी ग्रुप का एक संयुक्त उद्यम है. धामरा देश के पूर्वी तट पर बना इकलौता एलएनजी आयात टर्मिनल है, जबकि पश्चिमी तट पर पांच टर्मिनल हैं.
एक अप्रैल को किया गया परीक्षण
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अदाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड ने एक अप्रैल को कतर से पहुंची प्राकृतिक गैस की खेप के इस्तेमाल के लिए सुरक्षा जांच और परीक्षण किया. अदाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड में अदाणी ग्रुप और टोटल एनर्जी एसई- दोनों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है.