24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adani Wilmar की क्षेत्रीय चावल ब्रांड, प्रसंस्करण इकाइयों के अधिग्रहण पर नजर

Adani Wilmar News: कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड के तहत ब्रांडेड चावल पेश करेगी. इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल से अप्रैल में होगी. अडाणी विल्मर ने पश्चिम बंगाल में रुग्ण चावल प्रसंस्करण इकाई का अधिग्रहण कर इस क्षेत्र में कदम बढ़ाया है. इस क्षेत्र का आकार 3 से 3.5 करोड़ टन सालाना है.

Adani Wilmar News: अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) आटा और चावल जैसे प्रमुख खाद्य पदार्थों पर जोर दे रही है. खाद्य तेल, आटा और रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान बेचने वाली प्रमुख कंपनी देश के कई राज्यों में क्षेत्रीय चावल ब्रांडों (Rice Brands) और प्रसंस्करण इकाइयों के अधिग्रहण की तलाश में है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

फॉर्च्यून ब्रांड के तहत चावल पेश करेगी अडाणी विल्मर

कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune Brand) के तहत ब्रांडेड चावल पेश करेगी. इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल से अप्रैल में होगी. अडाणी विल्मर ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रुग्ण चावल प्रसंस्करण इकाई का अधिग्रहण कर इस क्षेत्र में कदम बढ़ाया है. इस क्षेत्र का आकार तीन से 3.5 करोड़ टन सालाना है.

कई राज्यों में चावल प्रसंस्करण इकाई के अधिग्रहण की तलाश में

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंगशू मलिक ने कहा, ‘हम दैनिक उपयोग वाले चावल खंड में तेजी से बढ़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इसका बाजार राशन की दुकानों के जरिये खाद्यान्न वितरण के अलावा प्रतिवर्ष 3.0 से 3.5 करोड़ टन है. हम तेजी से विकास के लिए कई राज्यों में ब्रांड और चावल प्रसंस्करण इकाइयों के अधिग्रहण की तलाश में हैं. हमने सबसे पहले पश्चिम बंगाल में एक रुग्ण इकाई का अधिग्रहण किया है.’

Also Read: Adani Wilmar IPO: अडाणी की इस कंपनी में निवेश करने से पहले जानिये जरूरी बातें

उन्होंने कहा कि अधिग्रहण से तेजी से वृद्धि होगी, जबकि नयी परियोजनाओं के परिचालन में आने में कम-से-कम दो साल का समय लगता है. मलिक ने कहा, ‘हम पहले से ही बासमती चावल में हैं, लेकिन यह चावल की खपत का केवल 10 प्रतिशत है. इसलिए हम दैनिक खपत के लिए उपयोग किये जाने वाले क्षेत्रीय स्थानीय चावल की उपेक्षा नहीं कर सकते हैं. इस खंड में काफी अवसर है.’

बांसकाटी और मिनिकेट चावल को पैकेट में पेश करेगी कंपनी

उन्होंने कहा, ‘हम क्षेत्रीय पसंद के आधार पर पैकेटबंद स्थानीय चावल पेश करेंगे. बंगाल में हम बांसकाटी और मिनिकेट चावल पेश करेंगे, जो यहां आम लोगों में चर्चित है. उत्तर प्रदेश में सोना मसूरी और दक्षिण भारत में कोलम चावल लोकप्रिय है.’ हाल में आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने वाली कंपनी ने अधिग्रहण के लिए 450 से 500 करोड़ रुपये का निर्धारण किया है. खाद्य श्रेणी में आटा और चावल पर उसका प्रमुख रूप से जोर है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें