Adani Wilmar IPO: अडाणी की इस कंपनी में निवेश करने से पहले जानिये जरूरी बातें

गौतम अडानी की कंपनी विल्मर का आईपीओ अगले सप्ताह 27 जनवरी को आ रहा है. इसमें निवेश करने वाले 31 जनवरी कर बोली लगा सकते हैं. इस कंपनी का आईपीओ 3 हजार 6 सौ करोड़ रुपये का है. ₹218 से ₹230 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 1:40 PM
an image

गौतम अडानी की कंपनी विल्मर का आईपीओ अगले सप्ताह 27 जनवरी को आ रहा है. इसमें निवेश करने वाले 31 जनवरी कर बोली लगा सकते हैं. इस कंपनी का आईपीओ 3 हजार 6 सौ करोड़ रुपये का है. ₹218 से ₹230 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. अडानी विल्मर के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों में एक साथ ही लिस्ट होंगे. ऐसे में अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इससे जुड़ी कई बातें जानना बेहद जरूरी है.

प्राइस बैंड ₹218 से ₹230 प्रति इक्विटी शेयर

इस आईपीओ में एक्सपर्ट भी बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं. 27 जनवरी 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 31 जनवरी 2022 तक बोली लगाने का वक्त है. इस दौरान आप यहां निवेश कर सकते हैं. एफएमसीजी फूड कंपनी के प्रबंधन ने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹218 से ₹230 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने एक लक्ष्य तय कर रखा है.

आईपीओ के जरिये 3,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 3,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने IPO के लिए एक लॉट में 65 शेयर रखे हैं. निवेशक कम से कम 65 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे बड़ी बात है कि तय समय के अंदर आपको रिसर्च के साथ निवेश का फैसला लेना है.

शेयरों का आवंटन 3 फरवरी 2022 तक होगा

इसमें आप एक लॉट और अधिक से अधिक 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. यानि आप कम से कम 14,950 रुपये प्रति लॉट का निवेश कर सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश 13 लॉट के लिए 1,94,350 रुपये लगा सकते हैं आपकी बोली लगाने के बाद शेयरों का आवंटन 3 फरवरी 2022 को किया जा सकता है.

कंपनी सिंगापुर की विल्मर के साथ में 50-50 की भागीदारी में काम कर रही

जिन्हें शेयर्स अलॉट नहीं होंगे उन्हें 4 फरवरी को रिफंड मिलेगा. निवेश से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कंपनी क्या करती है. कंपनी अडानी विल्मर खाने का तेल बेचती है. इसका ब्रांड फॉर्च्यून है जो काफी प्रचलित है. यह कंपनी सिंगापुर की विल्मर के साथ में 50-50 की भागीदारी में काम कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version