16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India GDP Growth Rate: ADB ने 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.2 प्रतिशत किया

India GDP Growth Rate: अप्रैल में एडीबी ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. बहुपक्षीय वित्तपोषण संस्थान ने बीते वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 8.9 प्रतिशत से घटाकर 8.7 प्रतिशत किया था.

India GDP Growth Rate: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है. कोविड महामारी के प्रभाव और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण महंगाई की ऊंची दर को देखते हुए एडीबी ने वृद्धि दर के अनुमान में 0.3 प्रतिशत की कमी की है.

2021-22 की आर्थिक वृद्धि दर भी घटायी थी

इससे पहले, अप्रैल में एडीबी ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. बहुपक्षीय वित्तपोषण संस्थान ने बीते वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 8.9 प्रतिशत से घटाकर 8.7 प्रतिशत किया था.

Also Read: GDP Growth Rate: वर्ल्ड बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.5 प्रतिशत किया

2021-22 की चौथी तिमाही में 4.1 फीसदी रही वृद्धि दर

एडीबी ने वर्ष 2022 के लिए एशियाई विकास परिदृश्य को लेकर अपनी पूरक रिपोर्ट में कहा कि निजी खपत में नरमी और विनिर्माण में गिरावट से भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2021-22 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में 4.1 प्रतिशत रही.

यूक्रेन युद्ध ने बढ़ायी भारत की मुश्किलें

इसमें कहा गया है, ‘भारत पर कोविड-19 के नये स्वरूप ओमिक्रॉन का असर हुआ है. इसके अलावा यूक्रेन युद्ध का आर्थिक प्रभाव पड़ा है. इसके कारण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान को संशोधित कर 8.9 प्रतिशत से 8.7 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, चालू वित्त वर्ष के लिए इसे 7.5 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत किया गया है.’

उम्मीद से अधिक महंगाई से ग्राहकों की खरीद क्षमता घटी

एडीबी ने बयान में कहा, ‘हालांकि उपभोक्ता भरोसा लगातार बेहतर हुआ है, लेकिन उम्मीद से अधिक महंगाई से ग्राहकों की खरीद क्षमता घटी है.’ इसमें कहा गया है कि उत्पाद शुल्क में कटौती, उर्वरक और गैस सब्सिडी के प्रावधान तथा मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने के कार्यक्रम की अवधि बढ़ाये जाने से चीजें कुछ सुधरी हैं.

कर्ज महंगा होने से कंपनियों का निजी निवेश नरम पड़ा

हालांकि, कर्ज महंगा होने से कंपनियों का निजी निवेश नरम पड़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) महंगाई को काबू में लाने के लिए लगातार नीतिगत दर बढ़ा रहा है. एडीबी ने दक्षिण एशिया के वर्ष 2022 के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान को 7 प्रतिशत से कम करके 6.5 प्रतिशत कर दिया है. वहीं 2023 के लिए इसे 7.4 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत किया गया है.

एशियाई देशों पर कम हुआ महामारी का आर्थिक प्रभाव

इसका मुख्य कारण श्रीलंका में आर्थिक संकट और उच्च मुद्रास्फीति तथा भारत में मौद्रिक नीति को कड़ा किया जाना है. एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अल्बर्ट पार्क ने कहा, ‘महामारी का आर्थिक प्रभाव ज्यादातर एशियाई देशों में कम हुआ है, लेकिन हम पूरी तरह और भरोसेमंद पुनरोद्धार से दूर हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें