13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter: ट्विटर पर लौट आए विज्ञापनदाता! सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट कर दिए संकेत

Twitter: जानकारी हो कि इस हफ्ते की शुरुआत में टेस्ला सह ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट किया था और तकनीकी दिग्गज ऐप्पल की आलोचना करते हुए कहा था, "ऐप्पल ने अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को वापस लेने की धमकी भी दी है, लेकिन हमें यह नहीं बताएगा कि क्यों (एसआईसी)".

Twitter: ट्विटर और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने रविवार को संकेत दिया कि विज्ञापनदाता माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लौट आए हैं. एलन मस्क ने रविवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा “ट्विटर पर लौटने के लिए विज्ञापनदाताओं को धन्यवाद देने के लिए सिर्फ एक नोट.”

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने किया ट्वीट

जानकारी हो कि इस हफ्ते की शुरुआत में टेस्ला सह ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट किया था और तकनीकी दिग्गज ऐप्पल की आलोचना करते हुए कहा था, “ऐप्पल ने अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को वापस लेने की धमकी भी दी है, लेकिन हमें यह नहीं बताएगा कि क्यों (एसआईसी)”.

Also Read: ‘संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही हो, प्रभारी अपनी जिम्मेदारी तय करें’, कांग्रेस अध्यक्ष का बयान

अधिग्रहण के बाद बड़े पैमाने पर छंटनी और कई फेरबदल हुए

जानकारी हो कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट हासिल करने की अपनी रुचि की घोषणा के समय से ही ट्विटर के आसपास के विवादों को खत्म नहीं किया है. अधिग्रहण पर आगे-पीछे की स्थिति बनी, मस्क ने अंतत: पदभार संभाल लिया. हालांकि, उनके शामिल होने के बाद बड़े पैमाने पर छंटनी और कई फेरबदल हुए और सीईओ अपने फैसलों के लिए आग में घिर गए.

ट्विटर के विज्ञापनदाताओं की सूची, जिसमें फाइजर, जीएम शामिल

ट्विटर के विज्ञापनदाताओं की सूची, जिसमें फाइजर, जीएम, अन्य शामिल हैं, ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी के सीईओ के रूप में पदभार संभालने के बाद से ही विज्ञापन देना बंद कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने शनिवार को कहा कि ट्विटर स्पेसेस की बातचीत के दौरान ऐपल ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर ‘पूरी तरह से’ विज्ञापन फिर से शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि आईफोन कंपनी “सोशल मीडिया नेटवर्क पर सबसे बड़ी विज्ञापनदाता है”. स्पेस ट्विटर पर लाइव ऑडियो वार्तालाप करने का एक तरीका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें