इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से 18 महीने बाद विमान सेवा शुरू
25 मार्च 2020 से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से विमानों का परिचालन बंद था. लेकिन अब टर्मिनल वन से सेवा शुरू कर दी गयी है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से आज 18 महीने बाद विमान सेवा फिर से शुरू हो गयी है. टर्मिनल 2 और 3 से विमानों के उड़ान का संचालन पहले ही शुरू हो चुका था.
गौरतलब है कि 25 मार्च 2020 से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से विमानों का परिचालन बंद था. लेकिन अब टर्मिनल वन से सेवा शुरू कर दी गयी है.
Delhi: Indira Gandhi International (IGI) Airport's Terminal 1 resumes flight operations from today after 18 months of closure. pic.twitter.com/3DpQttNT8q
— ANI (@ANI) October 31, 2021
टर्मिनल 1 से इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी सेवा देगा. पहली सेवा इंडिगो के विमान की होगी जो मुंबई के लिए रवाना होगा. ज्ञात हो कि कोविड महामारी के प्रसार के बाद से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से विमानों के उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे 18 महीने बाद फिर से बहाल कर दिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.