Q1 Results: Jio Financial Services के पहली तिमाही के नतीजे जारी, शेयरों में आई 2% की तेजी 

Q1 Results: जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के Q1 रिजल्ट जारी कर दिए गए. कंपनी के सकारात्मक रिजल्ट से इसके शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

By Nisha Bharti | July 15, 2024 3:17 PM

Q1 Results: जिओ फाइनेंशियल सर्विस ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे सोमवार 15 जुलाई 2024 को जारी कर दिए हैं. इसके बाद जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. शेयर बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर प्राइस 2 फीसदी की बढ़त के साथ 355 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. सुबह यह स्टॉक 11:18 पर 0.6% की तेजी के साथ 352.4 रुपये पर कारोबार कर रहा था. साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर की कीमत में करीब 50% से अधिक की वृद्धि हुई है. मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज के शेयरों में पिछले छह महीने में 37.66% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 310 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था.

Also Read: Q1 के नतीजे आने के बाद IREDA के शेयर आसमान पर, निवेशकों की टिकी निगाहें

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे

जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी पिछली तिमाही में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी. वित्त वर्ष 2024-25 में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 311 रुपये है. दिसंबर 2023 की तिमाही में यह आंकड़ा 294 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी की ब्याज आय बढ़कर 281 करोड़ रुपये हो गई थी. तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 269 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय और राजस्व 418 करोड़ रुपये है.

पूर्व वित्त वर्ष प्रॉफिट कई गुना बढ़ा 

मार्च 2024 को समाप्त पूरे वर्ष के लिए वित्त सेवा कंपनी जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़ा. यह लाभ बढ़कर 1604 करोड़ रुपये हो गया. जबकि वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में यह सिर्फ 31 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023-24 के रेवेन्यू में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई. रेवेन्यू कई गुना बढ़कर 1854 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले वित्त वर्ष में 42 करोड़ रुपये था.

कब लिस्ट हुआ था यह शेयर 

जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शेयर बाजार में 31 अगस्त को लिस्ट हुआ था. यह बीएसई पर करीब 265 रुपये और एनएसई पर 262 रुपये पर लिस्ट हुआ था. जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज अपने मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड से अलग हुई थी. जिओ फाइनेंशियल कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू कर सकता है. एक्सपर्ट्स इस शेयर पर नजर बनाए रखने की सलाह देते हैं.

Also Read: Budget में स्टैंडर्ड कटौती को 1 लाख रुपये कर दीजिए वित्त मंत्रीजी, सबको मार रही है महंगाई

Next Article

Exit mobile version