Air Asia Offers: एयर एशिया दे रही मुफ्त में दुनिया घूमने का मौका, जल्द उठायें इस ऑफर का फायदा
Air Asia Offers: एयर एशिया इस महीने की 25 तारीख तक ग्राहकों को मुफ्त में दुनिया घूमने का मौका दे रही है. इस ऑफर का फायदा आप Air Asia के वेबसाइट और सुपर ऐप के जरिए उठा सकेंगे. चलिए जानते हैं इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको क्या करना होगा.
Air Asia Free Air Tickets : अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो सितम्बर का महीना आपके लिए काफी खास साबित होने वाला है. इस महीने Air Asia ग्राहकों को मुफ्त में दुनिया घूमने का मौका दे रही है. अगर आप बिना पैसे खर्च किये दुनिया की सैर करना चाहते हैं तो Air Asia के तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
बता दें कंपनी यह ऑफर अपनी वापसी का जश्न मनाते हुए दे रही है. इस ऑफर के तहत Air Asia 50 लाख मुफ्त एयर टिकट्स बांटने वाली है. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
कौन उठा सकते हैं इस ऑफर का फायदा : Air Asia के तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर का फायदा कोई भी उठा सकता है. इसके लिए कंपनी ने कोई मानदंड तय नहीं किया है. Air Asia ने अपनी वापसी को सेलिब्रेट करने के लिए इस ऑफर को पेश किया है.
Air Asia ने मुफ्त में टिकट बांटने की बात अपने ऑफिशियल साइट पर और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया कि यह ऑफर 19 सितम्बर से दी जा रही है और इस ऑफर का फायदा सीमित समय तक ही उठाया जा सकेगा.
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर दिया जा रहा ऑफर : Air Asia के तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर का फायदा आप केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर ही नहीं बल्कि, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी उठाया जा सकेगा. इस ऑफर के तहत आप एशियाई देशों का सफर मुफ्त में कर सकेंगे.
Air Asia के इस ऑफर के तहत आप बैंकॉक से क्राबी और फुकेत के लिए सीधी उड़ान, साथ ही बैंकॉक (डॉन मुएंग) से चियांग माई, सकोन के लिए सीधी उड़ान शामिल है. इस ऑफर के तहत आप नकोर्न, नकोर्न श्रीथमरत, क्राबी, फुकेत, न्हा ट्रांग, लुआंग प्राबांग, मांडले, नोम पेन्ह, पिनांग समेत कई अन्य स्थानों पर घूमने के लिए कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.