21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air Fare Hike : जेब होगी ढीली! हवाई सफर हुआ महंगा, अब इतना ज्यादा देना होगा किराया

यदि आप हवाई यात्रा (Air fare) करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां...अब आपको यात्रा के लिए ज्यादा जेब ढीला (Air fare increased) करना होगा. hawai kiraya mahnga

  • -हवाई यात्रा महंगी

  • -सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन को दी राहत

  • -मैक्सिमम किराया 30 फीसदी तक बढ़ा

यदि आप हवाई यात्रा (Air fare) करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…अब आपको यात्रा के लिए ज्यादा जेब ढीला (Air fare increased) करना होगा. दरअसल सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन को राहत देने का काम किया है और कपैसिटी की 80 फीसदी तक इस्तेमाल करने की इजाजत दी है. यही नहीं किराए में भी बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है.

यहां चर्चा कर दें कि लॉकडाउन के बाद जब हवाई सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया था उस वक्त अलग-अलग रूट के लिए किराया फिक्स किया गया था. अब जब कोरोना संक्रमण के केस कब आ रहे हैं तो मिनिमम विमान किराए को 10 फीसदी और मैक्सिमम किराया को 30 फीसदी तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह नियम 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगा.

किराए को बढ़ाने का फैसला : यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों जब डमेस्टिक एयर सर्विस की शुरुआत की गई थी तब यात्रा में लगने वाले समय के आधार पर पूरे देश के रूट को 7 कैटिगरीज में बांटने का काम किया गया था. प्रत्येक कैटिगरीज के लिए मिनिमम और मैक्सिमम किराए की दर को लेकर फैसला लिया गया था और इसे फिक्स कर दिया गया था. अब एविएशन मिनिस्ट्री ने इसी के मिनिमम किराए को 10 फीसदी और मैक्सिमम किराए को 30 फीसदी बढ़ाने की बात कही है.

पुराना नियम : पुराने नियम की बात करें तो इसमें, दिल्ली-मुंबई रूट पर मिनिमम किराया 3500 रुपये और मैक्सिमम किराया 10 हजार रुपए तय किया गया था जो अब यह 3900 रुपये और 13000 रुपये कर दिया गया है. यह किराया इकोनॉमी क्लास के लिए है. यहां खास बात यह है कि इसमें यूजर्स डेवलपमेंट फीस, पैसेंजर सिक्यॉरिटी फीस और जीएसटी शामिल नहीं है.

मई 2020 में डोमेस्टिक एयर सर्विस की इजाजत : आपको बता दें कि एविएशन मिनिस्ट्री ने मई 2020 में डोमेस्टिक एयर सर्विस की इजाजत देने का काम किया था. उसी वक्त पूरे रूट को सात कैटिगरीज में बांट दिया गया था. फिलहाल सभी एयरलाइन को 20 फीसदी सीटें औसत किराया ( मिनिमम और मैक्सिमम के ऐवरेज) से कम पर बेचने को कहा गया था.

क्रमवार जानें ये खास बातें

-पहले कैटिगरी की बात करें तो यह 40 मिनट तक की हवाई यात्रा का है. अब इसका प्राइस बैंड 2200-7800 रुपए कर दिया गया है.

-दूसरा कैटिगरी 40-60 मिनट का है जिसके लिए प्राइस बैंड अब 2800-9800 रुपये कर दिया गया है.

-तीसरा कैटिगरी 60-90 मिनट का है जिसके लिए प्राइस बैंड अब 3300-11700 रुपये कर दिया गया है.

-चौथा कैटिगरी 90-120 मिनट का है जिसके लिए प्राइस बैंड 3900-13000 रुपये कर दिया गया है.

Also Read: Ration Card News : आपका राशन कार्ड हो जाएगा ब्लॉक! जल्दी कर लें यह जरूरी काम, बिहार-यूपी-झारखंड समेत कई राज्यों ने तय कर दी है अंतिम तारीख

-पांचवां कैटिगरी 120-150 मिनट का है जिसके लिए प्राइस बैंड 5000-16900 रुपये कर दिया गया है.

-छठा कैटिगरी 150-180 मिनट का है जिसके लिए प्राइस बैंड 6100 से 20400 रुपये कर दिया गया है.

-आठवां कैटिगरी 180-210 मिनट का है जिसके लिए प्राइस बैंड 7200-24200 रुपये कर दिया गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें