Air India: एयर इंडिया की करीब सात दशक बाद टाटा ग्रुप में घर वापसी हुई है. महाराजा को फिर से ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए टाटा ग्रुप ने आक्रामक योजना बनाई है. इसी कड़ी में टाटा समूह की अगुवाई वाली दिग्गज एयरलाइन एयर इंडिया ने 24 नई फ्लाइट्स की शुरुआत की है. खास बात यह है कि इनमें सबसे ज्यादा दस फ्लाइट सिर्फ दिल्ली-मुंबई रूट पर हुई हैं.
वहीं, एयर इंडिया के बेड़े को बढ़ाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर एयरलाइन के सीईओ-एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हम उन चीजों पर उचित समय पर कमेंट करेंगे. एयर इंडिया का भविष्य बहुत उज्ज्वल होने वाला है. यह बहुत रोमांचक है. मैं यहां आकर खुश हूं, लेकिन मेरे पास और कोई कमेंट करने के लिए फिलहाल कुछ नहीं है.
एयर इंडिया ने मुंबई से दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, औरंगाबाद और पटना के लिए एक्स्ट्रा फ्लाइट शुरू की है. मुंबई-दिल्ली के बीच दस फ्लाइट्स के अलावा, दिल्ली-बेंगलुरु के बीच सात, दिल्ली-अहमदाबाद के बीच तीन और दिल्ली-औरंगाबाद के बीच एक रिवाइज्ड फ्लाइट शुरू की गई है. इसके अलावा, एयर इंडिया ने मुंबई-चेन्नई के बीच चार फ्लाइट, मुंबई-बेंगलुरु के बीच चार फ्लाइट, मुंबई-हैदराबाद तीन फ्लाइट, मुंबई-पटना एक रिवाइज्ड फ्लाइट और मुंबई-औरंगाबाद के बीच एक रिवाइज्ड फ्लाइट शुरू की है. एयरलाइन ने इसका शिड्यूल भी जारी किया है और टिकट की बुकिंग भी शुरू है. आप फ्लाइट टिकट एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.airindia.in/ पर भी विजिट कर बुक कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि एयरलाइन के पास नैरोबॉडी बेड़े में इस समय 70 विमान मौजूद हैं, जिनमें से 54 वर्तमान में सेवा योग्य हैं. बाकी 16 विमान 2023 की शुरुआत में धीरे-धीरे सेवा में लौट आएंगे. इधर, एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस भी अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है. यह ज्यादातर भारत-मिडल ईस्ट रूट्स पर ऑपरेट करती है. कंपनी टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइन कंपनी विस्तारा से पांच बोइंग एयरक्राफ्ट ले रही है. विस्तारा ने 2019 में 9 विमान लीज पर लिए थे. कंपनी जेट एयरवेज के बंद होने का फायदा उठाना चाहती थी. इसमें से उसने चार विमान वापस कर दिए हैं, जबकि पांच की लीज अवधि बढ़ा दी है. इनका इस्तेमाल अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा.
Also Read: IndiGo: गोवा एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो के विमान में आई तकनीकी खराबी, बाल-बाल बचे यात्री
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.