Air India Flight: दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-111) में एक यात्री ने जमकर हंगामा किया. जिसके कारण फ्लाइट को वापस दिल्ली में लैंडिंग कराई गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरलाइन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हंगामा कर रहे यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
एयर इंडिया की फ्लाइट ने सोमवार की सुबह 6.35 बजे दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर बात एक यात्री का क्रू मेंबर से विवाद हो गया. क्रू मेंबर ने यात्री को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार हंगामा करता रहा, जिसके बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली आने के लिए मजबूर होना पड़ा. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फ्लाइट संख्या एआई-111 में करीब 225 यात्री सवार थे.
एयरलाइन के मुताबिक, यात्री का फ्लाइट क्रू मेंबर्स के साथ बीच हवा में झगड़ा हुआ था. यात्री के गंभीर और अनियंत्रित व्यवहार के कारण प्रस्थान के तुरंत बाद फ्लाइट को दिल्ली वापस आना पड़ा. एयरलाइन ने बताया कि मौखिक और लिखित चेतावनियों पर ध्यान न देते हुए यात्री ने अनियंत्रित व्यवहार जारी रखा, जिसमें केबिन क्रू के दो सदस्यों को शारीरिक नुकसान पहुंचाना भी शामिल था. पायलट इन कमांड ने दिल्ली लौटने का फैसला किया और लैंडिंग के बाद यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया. पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.
कंपनी ने कहा, एयर इंडिया में सवार सभी लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और गरिमा हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हैं और आज दोपहर लंदन के लिए उड़ान के समय में बदलाव किया है.
Also Read: Alliance Air की कई उड़ानें तकनीकी कारणों से रद्द, यात्रियों ने जाहिर की नाराजगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.