Loading election data...

दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट का अचानक बदला रूट, हलक में सूख गई 150 यात्रियों की जान

एयर इंडिया की मुंबई-दिल्ली उड़ान के दौरान फर्श पर शौच तथा पेशाब करने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 जून को एआईसी 866 उड़ान में हुई थी.

By ArbindKumar Mishra | June 27, 2023 10:01 AM

दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर जा रहे एयर इंडिया के एक विमान का मार्ग अचानक बदल गया, जिसके बाद विमान में सवार 150 यात्रियों की जान हलक में सूख गई. दरअसल खराब मौसम के कारण विमान का मार्ग बदला गया.

यात्रियों को विशाखापत्तनम में बितानी पड़ी रात

पीटीआई की खबर के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट का रूट बदले जाने के बाद उसे विशाखापत्तनम में उतारा गया. सभी 150 यात्रियों को एक रात विशाखापत्तनम में बितानी पड़ी. विमान में 152 यात्री सवार थे.

असुविधा के लिए एयर इंडिया ने चताया खेद

एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर (25 जून) जा रहे एयर इंडिया के विमान एआई 485 का मार्ग पोर्ट ब्लेयर में खराब मौसम के कारण विशाखापत्तन की ओर परिवर्तित करना पड़ा. सभी यात्रियों को भोजन और आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

Also Read: एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने पेशाब किया और फिर थूका, मुंबई से दिल्ली आ रहा था विमान

एयर इंडिया के विमान के फर्श पर यात्री ने शौच, पेशाब किया

एयर इंडिया की मुंबई-दिल्ली उड़ान के दौरान फर्श पर शौच तथा पेशाब करने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 जून को एआईसी 866 उड़ान में हुई थी. प्राथमिकी के अनुसार, राम सिंह नामक यात्री ने विमान के फर्श पर शौच और पेशाब किया तथा थूका. चालक दल के सदस्यों ने यात्री को मौखिक चेतावनी दी. विमान के गंतव्य पर पहुंचने पर एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख उसे स्थानीय पुलिस थाने ले गए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version