18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 74 उड़ानें फिर हुईं रद्द, बीमार क्रू मेंबरों की जाएगी नौकरी

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों के नहीं होने के के कारण गुरुवार को कम से कम 60 उड़ानें रद्द कीं. चालक दल के सदस्यों के एक साथ छुट्टी पर जाने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा हुई है.

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के सदस्यों के अचानक बीमार होने के बाद इस विमानन कंपनी का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. चालक दल के सदस्यों की कमी की वजह से गुरुवार को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी करीब 74 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इससे पहले, कंपनी ने बुधवार को 90 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था. इसके साथ ही, खबर यह भी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बीमार होने वाले करीब चालक दल के 25 सदस्यों को बर्खास्त करने का फैसला किया है. इसके लिए उन्हें बर्खास्तगी का लेटर थमा दिया है. बाकी सदस्यों को काम पर वापस आने का निर्देश दिया है.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि चालक दल के सदस्यों की कमी से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को 74 उड़ानें रद्द कर दीं. उसने कहा कि व्यवधान को कम करने के लिए एयर इंडिया हमारे 20 रूटों पर सेवाएं संचालित करेगी. बयान में कहा गया है कि हम आज 292 उड़ानें संचालित करेंगे. हमने सभी संसाधन जुटा लिए हैं. हमारे साथ यात्रा की बुकिंग कराने वालों से हम आग्रह करते हैं कि हवाईअड्डे पर आने से पहले यह जांच लें कि उनकी उड़ान प्रभावित तो नहीं हुई है.

चालक दल के 1400 सदस्यों में से बीमार हैं 200

सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों के नहीं होने के के कारण गुरुवार को कम से कम 60 उड़ानें रद्द कीं. उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों के एक साथ छुट्टी पर जाने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा हुई है. एयरलाइन में चालक दल के लगभग 1,400 सदस्य हैं, जिनमें से लगभग 500 सदस्य वरिष्ठ स्तर पर हैं. एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में चालक दल के 200 से अधिक सदस्यों ने मंगलवार रात से बीमार होने की सूचना देनी प्रारंभ की. चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण 90 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं हैं.

चालक दल के 25 सदस्यों की जाएगी नौकरी

उधर, खबर यह भी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के कम से कम 25 उन सदस्यों को बर्खास्त करने संबंधी पत्र जारी किए हैं, जिन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी. चालक दल के सदस्यों के नहीं होने के कारण एयरलाइन को बुधवार से लेकर अब तक करीब 164 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. एयरलाइन से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने बीमार होने की सूचना देने वाले चालक दल के अन्य सदस्यों को गुरुवार शाम चार बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें भी बर्खास्त किया जाएगा.

200 अधिक क्रू मेंबर बीमार

एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह ने एयरलाइन के कर्मचारियों को भेजे गए एक संदेश में कहा कि मंगलवार की शाम से चालक दल के 200 से अधिक सदस्यों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले बीमार होने की सूचना दी है. इससे अंतिम समय में परिचालन गंभीर रूप से बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति के कारण 90 से अधिक उड़ानें बाधित हुई हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थिति पूरे नेटवर्क में बन रही है. इससे हमें अगले कुछ दिनों के लिए उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा. चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता से निपटने और उड़ान समयसारणी ठीक करने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ा. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस मार्च के अंत में शुरू ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन लगभग 360 उड़ानें संचालित करती है.

श्रम विभाग ने डीजीसीए से मांगी रिपोर्ट

उधर एक खबर यह भी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस मामले में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन और चालक दल के सदस्यों के एक वर्ग के बीच विवाद के संबंध में चल रही सुलह प्रक्रिया को लेकर विमानन नियामक डीजीसीए से जानकारी मांगेंगे. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस घाटे में चल रही एयर इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट का अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है. एयर इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट को पहले एयर एशिया इंडिया कहा जाता था. सूत्र ने बुधवार को कहा कि चल रही सुलह प्रक्रिया में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भी विभिन्न नियमों के संबंध में जानकारी मांगने के लिए एक पक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कि सुलह प्रक्रिया में डीजीसीए को पक्ष बनाने की सूचना क्षेत्रीय श्रम आयुक्त ने पिछले सप्ताह भेजी थी.

90 से अधिक उड़ानें रद्द

इस बीच, एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में चालक दल के सदस्यों के एक वर्ग के बीमार होने की सूचना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने कहा है कि वह समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. एयर इंडिया एक्सप्रेस चालक दल के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रमिक संगठन ने पिछले साल श्रम विभाग के समक्ष शिकायत दर्ज की थी. यूनियन ने एयरलाइन में विभिन्न चिंताओं को उठाया था। मामला अब औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के अनुसार

नागर विमानन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें रद्द होने के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने एअर इंडिया एक्सप्रेस से समस्या का तुरंत समाधान निकालने का निर्देश दिया है और उससे उड़ानें रद्द होने पर रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जा रहा है कि एयरलाइन के कथित कुप्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तौर पर चालक दल के 200 से अधिक सदस्यों ने बीमार होने की सूचना दी है. विमान कर्मियों की कमी की वजह से मंगलवार रात से अब तक 90 से अधिक उड़ान रद्द करनी पड़ी हैं और बड़ी संख्या में उड़ानों में देरी हुई है. कोच्चि, कालीकट तथा बेंगलुरू समेत अनेक हवाईअड्डों पर कंपनी का विमान परिचालन अवरुद्ध हो गया है.

अक्षय तृतीया के दिन इस शुभ मुहूर्त पर खरीदें गोल्ड, घर में बढ़ेगा धन-वैभव

क्रू मेंबरों से बातचीत कर रही कंपनी

इस बीच, एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी चालक दल के सदस्यों द्वारा बीमार होने की सूचना देने के संबंध में कारणों का पता लगाने के लिए उनसे बातचीत कर रही है. कंपनी ने उड़ानें रद्द होने या इनमें देरी के लिए खेद जताया. एअर इंडिया एक्सप्रेस में ‘एआईएक्स कनेक्ट’ (एयर एशिया इंडिया) के विलय की प्रक्रिया जारी है. पिछले कुछ समय से खासतौर पर विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से इसके चालक दल के कुछ सदस्यों में असंतोष व्याप्त है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में होगी कटौती, केबिन क्रू मेंबरों को बर्खास्तगी का नोटिस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें