एयर इंडिया एक्सप्रेस की 75 उड़ानें फिर हुईं कैंसिल, रविवार तक पैसेंजरों को मिल सकती है राहत

Air India Express: टाटा समूह की एयरलाइन रोजाना करीब 380 उड़ानें संचालित करती है. हड़ताल के मद्देनजर उपजी बाधाओं को कम करने के प्रयासों के तहत ऑपरेशन में कटौती की गई है. मंगलवार रात से एयरलाइन ने 260 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं.

By KumarVishwat Sen | May 10, 2024 4:22 PM

Air India Express: चालक दल के सदस्यों की कमी की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइटों की उड़ानें शुक्रवार को भी बाधित रही हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो 10 मई 2024 को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन की करीब 75 उड़ानें रद्द की गई हैं. कंपनी को रविवार तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस और बीमार पड़ने वाले हड़ताली कर्मचारियों के बीच सुलह हो गई है और हड़ताली कर्मचारी काम पर वापस आने की बात कही है. लेकिन, फिलहाल उड़ान संकट बरकरार है.

कंपनी के कुप्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों की हड़ताल

बता दें कि मंगलवार 7 मई 2024 की देर शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के 200 सदस्य अचानक बीमार हो गए. ये कर्मचारी कंपनी में तथाकथित तौर पर कुप्रबंधन और भेदभावपूर्ण व्यवहार की वजह से हड़ताल पर चले गए थे. इस बीच, कंपनी ने बीमार 200 चालक दल के सदस्यों में से 25 को बर्खास्त करने संबंधी लेटर भी जारी कर दिया था. इसके बाद गुरुवार की शाम एयरलाइन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई बैठक में दोनों के बीच सुलह भी हो गई थी. कंपनी ने 25 कर्मचारियों की बर्खास्तगी को वापस लेने और उन्हें काम पर लौटने का ऐलान किया.

कंपनी को 30 करोड़ रुपये का नुकसान

खबर है कि कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस को मंगलवार देर शाम से लेकर अब तक करीब 260 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. कंपनी को कर्मचारियों की कमी की वजह से शुक्रवार को भी 75 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. एयरलाइन में उपजे संकट की वजह से कंपनी को अब तक करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. यह नुकसान पैसेंजरों को क्षतिपूर्ति के तौर पर किराया रिफंड करने की वजह से उठाना पड़ रहा है.

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से फ्लैट खरीदार को मिला न्याय, सूद समेत पैसा लौटाएगी कंपनी

रोजाना 380 उड़ानें संचालित करती है एयरलाइन

टाटा समूह की एयरलाइन रोजाना करीब 380 उड़ानें संचालित करती है. हड़ताल के मद्देनजर उपजी बाधाओं को कम करने के प्रयासों के तहत ऑपरेशन में कटौती की गई है. मंगलवार रात से एयरलाइन ने 260 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन औसतन रोजाना 120 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 260 घरेलू सेवाएं संचालित करती है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. चालक दल के जो सदस्य हड़ताल पर थे, वे अब काम पर लौट रहे हैं. एयरलाइन उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करने में मदद कर रही है.

टीसीएस के सीईओ कृतिवासन की सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version