14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यूएई से भारत आने वाले यात्रियों के लिए जारी की कोविड गाइडलाइंस

एयर इंडिया एक्सप्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि सभी आगंतुकों को उनके देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के स्वीकृत प्राथमिक कार्यक्रम के अनुसार पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए.

कोच्चि : एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत आने वाले यात्रियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के पालन के नई गाइडलाइंस जारी किया है. एयरलाइंस कंपनी की ओर से जारी एडवाइजरी में सलाह दी गई कि सभी यात्रियों को उनके देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण की अनुमोदित प्राथमिक अनुसूची पूरी तरह से प्रतिरक्षित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही, एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि यात्रा करते समय बरते जाने वाले एहतियात में मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है.

मास्क और दो गज दूरी है बहुत जरूरी

एयर इंडिया एक्सप्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि सभी आगंतुकों को उनके देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के स्वीकृत प्राथमिक कार्यक्रम के अनुसार पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए. इसके साथ ही, सभी मेहमानों को उड़ान, यात्रा और प्रवेश के सभी बिंदुओं पर मास्क का उपयोग करना चाहिए और शारीरिक दूरी बनाने रखने के नियम का पालन करना चाहिए.

12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जांच जरूरी नहीं

बता दें कि भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय बजट विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुख्यालय केरल के कोच्चि में है, जो मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया को कनेक्टिविटी प्रदान करता है. इस एयर लाइन्स पर एयर इंडिया का पूर्ण स्वामित्व है. हालांकि, कंपनी की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यात्रा की शुरुआत करने से पहले कोरोना संबंधी जांच कराने की जरूरत नहीं है.

Also Read: काबू में है कोरोना महामारी
चीन ने समाप्त की जीरो कोविड पॉलिसी

बताते चलें कि चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से पूरी दुनिया में एक बार फिर खौफ का माहौल बना हुआ है. इसका कारण यह है कि कोरोना विस्फोट के बीच चीन ने तमाम पाबंदियों को हटाकर अपने सारे हवाई अड्डों और बंदरगाहों को खोलने का ऐलान कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने तीन साल पहले की जीरो कोविड पॉलिसी को समाप्त कर यात्रा और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए हवाई अड्डों और बंदरगाहों को खोल दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें