16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमान में फंसे 183 भारतीयों के साथ एयर इंडिया ने तिरुवनंतपुरम के लिए भरी उड़ान

आज एयर इंडिया ने ओमान में फंसे 183 भारतीयों के साथ तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरी है.

कोरोना संकट के बीच भारत सरकार ने विदेशों में रह रहे लोगों की घर वापसी के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया है. इसी मिशन के तहत आज एयर इंडिया ने ओमान में फंसे 183 भारतीयों के साथ तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरी है. इससे पहले एयर इंडिया ने 168 भारतीयों को लेकर शिकागो से हैदराबाद पहुंची थी. यह विमान सुबह 4.45 बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. यह शहर में आने वाली 9 वीं उड़ान है. आपको बता दें कि एयरो ब्रिज से ले कर टर्मिनल तक यात्रियों को सामाजिक दूरी के नियम का पालन करवाया जा रहा है.

गौरतलब है कि 7 मई को भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरूआत की थी. जिसके तहत कोरोना वायरस के कारण बंद के दौरान विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है.

मिशन के पहले चरण के तहत खाड़ी देशों और अमेरिका, ब्रिटेन, फिलीपीन, बांग्लादेश, मलयेशिया और मालदीव आदि से कुल 6,527 भारतीयों को स्वेदश वापस लाया गया है. एयर इंडिया के कंट्री मैनेजर पंकज तिवारी ने कहा, एयर इंडिया ने इजराइल में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए 25 मई को दिल्ली से तेल अवीव और तेल अवीव से दिल्ली सेक्टर के लिए एक उड़ान की योजना बनाई है और हम सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने को प्रतिबद्ध हैं.

लेकिन इस बात का शपथपत्र देना कि लोग अनिवार्य पृथक-वास में रहेंगे. आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के बीच इजराइल में फंसे बहुत सारे भारतीयों को इस खबर से बड़ी राहत मिली है कि एयर इंडिया का एक विशेष विमान 25 मई को यहां फंसे भारतीयों को लेकर जाएगा. दूतावास के अधिकारियों ने बताया, ‘‘अभी तक वापसी के लिए करीब 140 लोगों ने संपर्क किया है जिनमें से 90 ने अपना विवरण दे दिया है और टिकट का भुगतान करने और पृथक-वास में रहने के लिए तैयार हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें