14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया ने चालक दल को वीआरएस की तारीख बढ़ाने का दिया विकल्प, जानिए क्या है पूरा प्लान

करीब 4500 कर्मचारियों ने योजना के लिए आवेदन किया था. एयरलाइन ने शनिवार को कहा, वीआरएस अपनाने वाले कर्मचारियों को कंपनी की सेवाओं से मुक्त करने की तारीख में विस्तार किया गया है. चालक दल के सदस्य अब कार्यमुक्ति की तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी 2023 कर सकते हैं.

एयर इंडिया कंपनी ने वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों से कार्यकाल बढ़ा की बात कर रही है. दरअसल एयर इंडिया कर्मचारियों की घोर कमी और अमेरिकी वीजा के लिए लंबे इंतजार की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में एयर इंडिया ने वीआरएस की अर्जी देने वाले वाले चालक दल को सदस्यों से कार्यकाल अगले साल 31 जनवरी तक बढ़ाने का विकल्प दिया है.

गौरतलब है कि टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने चालक दल के सदस्यों समेत कई अन्य कर्मचारियों के लिए इस साल जून में वीआरएस लेकर आई थी. इस योजना को अपनाने वालों को कार्यमुक्त करने की तारीख 30 नवंबर तय की गई थी. लेकिन अब एयरलाइन कार्यकाल बढ़ाने को लेकर विकल्प दे रही है.  

साढ़े चार हजार कर्मचारियों ने दिया था आवेदन: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 4500 कर्मचारियों ने योजना के लिए आवेदन किया था. एयरलाइन ने शनिवार को कहा, वीआरएस अपनाने वाले कर्मचारियों को कंपनी की सेवाओं से मुक्त करने की तारीख में विस्तार किया गया है. चालक दल के सदस्य अब कार्यमुक्ति की तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी 2023 कर सकते हैं.

एयरलाइन ने दी तीन तारीख: एयरलाइन ने वीआरएस अपनाने वाले कर्मियों को कार्यमुक्ति की तीन तारीख दी हैं, जो 30 नवंबर, एक दिसंबर और 31 जनवरी 2023 हैं. इसके लिए कर्मियों को 22 नवंबर तक अपनी कार्यमुक्ति की तारीख की पुष्टि करनी होगी.

अमेरिकी वीजे के लिए लंबा इंतजार: सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया वीआरएस योजना की वजह से चालक दल की कमी की गंभीर समस्या से जूझ रही है और एयरलाइन को 500 केबिन क्रू सदस्यों की जरूरत है. इसके अलावा अमेरिकी वीजा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से मौजूदा कर्मियों के सेवाकाल में विस्तार देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. 

Also Read: एयर इंडिया के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, अटकी रही 114 यात्रियों की सांसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें