25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरिष्ठ नागरिकों को चुनिंदा क्लास का टिकट लेने पर तगड़ी छूट दे रही है एयर इंडिया, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

हवाई सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया चुनिंदा क्लास का टिकट बुक कराने पर वरिष्ठ नागरिकों को तगड़ी छूट दे रही है. मीडिया की खबरों के अनुसार, इकोनॉमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग क्लास में टिकट लेने पर बेसिक किराये में कंपनी की ओर से तकरीबन 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है.

नयी दिल्ली : हवाई सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया चुनिंदा क्लास का टिकट बुक कराने पर वरिष्ठ नागरिकों को तगड़ी छूट दे रही है. मीडिया की खबरों के अनुसार, इकोनॉमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग क्लास में टिकट लेने पर बेसिक किराये में कंपनी की ओर से तकरीबन 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है.

सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी विमानन कंपनी की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को यह छूट देश में किसी भी स्थान के हवाई सफर के लिए दी जा रही है. इस छूट के तहत वरिष्ठ नागरिक यात्रा की तारीख से कम से सात दिन पहले अपना टिकट बुक करा सकते हैं. इसमें खास बात यह है कि इस टिकट की वैधता अगले 1 साल तक के लिए होगी.

किसे मिलेगा छूट का फायदा?

मीडिया की खबरों के अनुसार, सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की ओर से देश के उन वरिष्ठ नागरिकों को इस छूट का लाभ मिलेगा, जो भारत के नागरिक हैं और भारत में ही रहते हैं. दरअसल, हर 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में रखा जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि जिन लोगों की उम्र यात्रा के दिन तक 60 साल की नहीं होगी, उन्हें एयर इंडिया की इस छूट का लाभ नहीं मिल सकेगा.

छूट का लाभ पाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

सरकारी विमानन कंपनी की ओर से हवाई सफर के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही छूट का लाभ उठाने के लिए उन्हें टिकट बुक कराने के समय वैध फोटो पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. इस फोटो पहचान पत्र में उनकी जन्म तिथि का उल्लेख होना जरूरी है. इसमें मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की ओर से जारी वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र शामिल है. फोटो पहचान पत्र की जरूरत इसलिए है, ताकि इस बात की जानकारी हासिल की जा सके कि जो व्यक्ति वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट का फायदा उठाने जा रहा है, उनकी उम्र सही मायने में 60 साल या उससे अधिक है या नहीं.

Also Read: LIC की लैप्स पॉलिसी को दोबारा कराया जा सकता है चालू, लाखों ग्राहक ऐसे उठा सकते हैं मौके का फायदा

Psoted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें