28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India Guidelines: एयर इंडिया ने क्रू मेंबर्स के लिए जारी किये नये दिशानिर्देश, जानें आप भी

एयर इंडिया ने अपने केबिन क्रू के लिए ग्रूमिंग गाइडलाइन जारी की है. इसमें बताया गया है कि केबिन अटेंडेंट को किस तरह का लुक रखना चाहिए और उन्हें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Air India Guidelines: टाटा ग्रुप (Tata Group) में एयर इंडिया (Air India) की घर वापसी होने के बाद इसमें बदलाव दिखने लगे हैं. एयर इंडिया में कई बदलाव किये जा रहे हैं. अब एयर इंडिया में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर नये रूप में नजर आयेंगे. अब एयर इंडिया ने अपने केबिन क्रू के लिए ग्रूमिंग गाइडलाइन जारी की है. इसमें बताया गया है कि केबिन अटेंडेंट को किस तरह का लुक रखना चाहिए और उन्हें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने अपने पुरुष और महिला चालक दल के लिए नये दिशानिर्देश जारी किये हैं. इन दिशानिर्देशों में कलाई, गर्दन और एड़ी पर काला और धार्मिक धागा पहनने से रोक शामिल है.

Also Read: Tata Group के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने देश की हरित ऊर्जा संभावनाओं पर कही यह अच्छी बात, जानें आप भी

एयरलाइन ने चालक दल से कहा कि उनके बाल भूरे नहीं होने चाहिए और उन्हें नियमित रूप से प्राकृतिक रंग में रंगना चाहिए. इसके अलावा रंगीन पत्थरों और मोतियों वाली धार्मिक अंगूठी, नाक की कील और गले के आभूषण पहनने की अनुमति भी नहीं है.

दिशानिर्देशों के अनुसार चालक दल के पुरुष सदस्य चाहें तो सिर के बाल साफ कर सकते हैं. हालांकि, ऐसे में सिर को रोजाना शेव करना होगा. नये दिशानिर्देशों पर टिप्पणी के लिए एयर इंडिया को भेजे गए सवालों का कोई उत्तर नहीं मिला. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Tata Sons के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने युवा उद्यमियों को दी यह कीमती सलाह, आप भी जानें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें