16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India News: एयर इंडिया को खरीदने के लिए टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट में जंग, नेटवर्क बढ़ाने की रेस में शामिल

Air India Latest Update: एयर इंडिया काफी समय से घाटे में चल रहा है, यही वजह है कि केंद्र सरकार एयर इंडिया को बेचना चाहती है. पहले सरकार एयर इंडिया की अपनी 76% हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार थी, लेकिन अब 100% हिस्सेदारी बेच रही है.

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने के लिए बोली लगाने का आज अंतिम दिन था. सरकार ने बुधवार 15 सितंबर को यह जानकारी दी की उसे एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए कई वित्तीय बोलियां मिली हैं, जिसमें टाटा ग्रुप और स्पाइजेट का नाम भी शामिल है.

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव ने ट्विटर पर बताया कि वित्तीय बोली लगाने की प्रक्रिया अब समाप्त हो गयी है. सरकार ने अप्रैल, 2021 में कंपनियों से वित्तीय बोली सौंपने के लिए कहा था. टाटा समूह उन इकाइयों में शामिल था, जिन्होंने एयरलाइन को खरीदने के लिए दिसंबर, 2020 में प्रारंभिक रुचि पत्र (ईओआई) दिया था.

टाटा कंपनी के पास अभी दो एयरलाइंस एयर एशिया और विस्तारा है. विस्तारा में टाटा की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है जबकि एयर एशिया में 83.67 प्रतिशत है. अगर एयर इंडिया भी उसके नाम हो जाती है, तो टाटा ग्रुप के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी और एयरलाइंस सर्विस को विस्तार मिलेगा. वहीं स्पाइसजेट भी एयरलाइंस से जुड़ी कंपनी है, इसलिए वह भी अपने विस्तार के लिए एयर इंडिया को खरीदना चाह रही है.

एयर इंडिया काफी समय से घाटे में चल रहा है, यही वजह है कि केंद्र सरकार एयर इंडिया को बेचना चाहती है. पहले सरकार एयर इंडिया की अपनी 76% हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार थी, लेकिन अब 100% हिस्सेदारी बेच रही है.

Also Read: पंजाब में हाई अलर्ट, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक समर्थित 4 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद दिया ये आदेश
एयर इंडिया का कुल कर्ज 60,074 करोड़

1 मार्च 2019 तक एयर इंडिया का कुल कर्ज 60,074 करोड़ रुपये था. जो कंपनी एयर इंडिया को खरीदेगी उसके नाम यह कर्ज ट्रांसफर होगा. लेकिन सरकार ने नये मालिक की सुविधा के लिए इसमें फ्लेक्सिबिलिटी क्लॉज डाला है. नये क्लॉज के अनुसार, एयर इंडिया के नये मालिक को 23,286.5 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे, जबकि बाकी को एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड को हस्तांतरित किया जाएगा.

1932 में हुई थी एयर इंडिया की शुरुआत

1932 में टाटा कंपनी ने एयर इंडिया की शुरुआत की थी. 1947 के बाद भारत सरकार ने इसमें 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी, लेकिन 1953 में सरकार ने एयर कारपोरेशन एक्ट पास करके एयर इंडिया को पूरी तरह से सरकारी बना लिया था.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें