एयर इंडिया में काम करने वाले कर्मचारियों का क्या होगा ?

टाटा समूह ने 18 हजार करोड़ रुपये में एयर इंडिया की बिड जीती है. दिसंबर तक डील की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना जतायी जा रही है. क्या टाटा समूह कर्मचारियों की छंटनी करेगा ? या उन्हें वीआरएस दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2021 2:25 PM

एयर इंडिया अब टाटा समूह की हो गयी. इस सौदे के बाद भी कई तरह के सवाल लोगों के मन में है. सबसे बड़ा सवाल है कि एयर इंडिया में काम करने वाले कर्मचारियों का क्या होगा ? इस सौदे के बाद सरकार यह पूरी उम्मीद कर रही है कि विनिवेश के लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है और ऐसा संभव होता भी नजर आ रहा है.

टाटा समूह ने 18 हजार करोड़ रुपये में एयर इंडिया की बिड जीती है. दिसंबर तक डील की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना जतायी जा रही है. क्या टाटा समूह कर्मचारियों की छंटनी करेगा ? या उन्हें वीआरएस दिया जायेगा.

एयर इंडिया में 12,085 कर्मचारी हैं. इनमें से 8,084 स्थायी कर्मचारी हैं और 4,001 कर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस में 1434 कर्मचारी हैं. इस फैसले को लेकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अघले एक साल तक किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जायेगा.

अगर टाटा समूह किसी को एक साल के बाद नौकरी से हटाती है, तो कर्मचारी को स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्‍कीम (वीआरएस) देना होगा. इस योजना का लाभ देकर ही उन्हें हटाया जा सकेगा. कर्मचारियों को पीएफ, ग्रेच्युटी आदि सबकुछ पहले जैसा होगा. रिटायरमेंट के बाद भी पहले की तरह मिलने पाली मेडिकल सुविधाएं जारी रहेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version