रूस में फंसे यात्रियों पर मेहरबान हुई एयर इंडिया, किराया वापसी के साथ मिलेगा ये गिफ्ट
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, हमारे सभी यात्रियों को निकासी औपचारिकताएं पूरी करने, सहित अन्य आवश्यक मदद मुहैया कराई जा रही है. एयर इंडिया ने विमान में सवार 216 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों को उनके मूल गंतव्य सैन फ्रांसिस्को पहुंचाने के लिए एक विमान भेजा था.
रूस के मगदान में फंसे एयर इंडिया के यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को पहुंचा दिया गया है. एयर इंडिया के एक अन्य विमान से 216 यात्रियों को गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंच गया. इधर कंपनी ने घोषणा कर दी है कि सभी यात्रियों का किराया वापस किया जाएगा और भविष्य की यात्रा के लिए एक वाउचर प्रदान किया जाएगा. इसकी घोषणा एयर इंडिया के प्रवक्ता ने की है.
इंजन में खराबी आने के बाद रूस के मगदान में करायी गयी थी एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बीच हवा में बोइंग-777 विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने का पता चला. इसके बाद उसे आपात स्थिति में रूस के मगदान में उतारा गया. एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, हमारे सभी यात्रियों को निकासी औपचारिकताएं पूरी करने, सहित अन्य आवश्यक मदद मुहैया कराई जा रही है. एयर इंडिया ने विमान में सवार 216 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों को उनके मूल गंतव्य सैन फ्रांसिस्को पहुंचाने के लिए एक विमान भेजा था.
#UPDATE | Flight AI173D landed safely in San Francisco (SFO) at 0007 hours on 08 June 2023 (local time). All our passengers are being extended maximum on-ground assistance with clearance formalities and provided other necessary support. Air India thanks government agencies,… pic.twitter.com/9faNPVzXv9
— ANI (@ANI) June 8, 2023
एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अमेरिका भी था अलर्ट पर
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बताया था कि उनके अनुमान के अनुसार रूस में उतरे एयर इंडिया के विमान में उसके करीब 50 नागरिक सवार हैं. पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा था, हम इनमें से किसी के रूस में हमारे दूतावास के अधिकारियों से संपर्क करने की जानकारी भी नहीं है. इसलिए हमारे पास इस पर अतिरिक्त जानकारी देने को कुछ नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.