Air India: रूस में फंसे यात्रियों को लाने के लिए रिलीफ फ्लाइट भेजेगी एयर इंडिया

Air India: एयर इंडिया के अनुसार, मास्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधि भी मदद कर रहे हैं. वे रूसी अधिकारियों के साथ मिलकर यात्रियों को होटलों में जाने की अनुमति देने के लिए काम कर रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | July 19, 2024 1:21 PM

Air India: रूस में फंसे यात्रियों को भारत लाने के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया रिलीफ फ्लाइट (Air India Relief Flight) भेज रही है. कंपनी की यह फ्लाइट मुंबई से उड़ान भरेगी. इसके लिए एयर इंडिया (Air India) ने रेगुलेटरी इजाजत भी ले ली है. एयर इंडिया की दिल्ली-फ्रांसिस्को फ्लाइट (Delhi-Francisco Flight) में सवार यात्री गुरुवार से ही रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर फंसे हुए हैं.

मुंबई से क्रास्नोयार्स्क के लिए रवाना होगी Air India की फ्लाइट

टाटा ग्रुप की एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर जानकारी दी है कि रूस में फंसे यात्रियों को लाने के लिए रिलीफ फ्लाइट भेजी जा रही है. इसके लिए उसे रेगुलेटरी इजाजत मिल गई है. एयर इंडिया ने कहा कि रिलीफ फ्लाइट भेजने के लिए रेगुलेटरी मंजूरी प्राप्त कर ली गई है, जो क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों को ले जाने के लिए मुंबई से रवाना होगी.

तकनीकी खराबी से क्रास्नोयार्स्क एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को गुरुवार को तकनीकी समस्या के कारण रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई थी. एयर इंडिया के स्थानीय कर्मचारियों को उन यात्रियों की सहायता के लिए कहा गया, जिन्हें रूसी वीजा के अभाव में अधिकारियों की टर्मिनल बिल्डिंग में ही रहने के लिए कहा गया था. फ्लाइट नंबर एआई 183 में 225 यात्री और चालक दल के 19 सदस्य सवार थे.

ये भी पढ़ें: Share Price: बुलेट बना इन्फोसिस का शेयर, ब्लॉकबस्टर रेवेन्यू से 5% चढ़ा स्टॉक

होटल में भेजे जा रहे रूस में Air India के फंसे यात्री

एयर इंडिया ने कहा कि टर्मिनल पर भोजन और पेय सुविधाएं अब खुल गई हैं और सभी यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. खान-पान की सुविधाएं शाम को बंद थीं. एयर इंडिया के अनुसार, मास्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधि भी मदद कर रहे हैं और रूसी अधिकारियों के साथ मिलकर यात्रियों को होटलों में जाने की अनुमति देने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई

Next Article

Exit mobile version