Air India : जल्द हो सकता है एयर इंडिया में विस्तारा का मर्जर, दिखेंगे बाजार और रोजगार पर असर

Air India और विस्तारा के बीच जल्द ही मर्जर होने वाला है इस से शेयर मार्केट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन हो सकता है कि इस के कारण लगभग 600 कर्मचारियों को संभावित रूप से नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.

By Pranav P | July 11, 2024 6:03 PM

Air India: विस्तारा और एयर इंडिया के बीच जल्द ही मर्जर होने वाला है इस से शेयर मार्केट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन हो सकता है कि इस के कारण लगभग 600 कर्मचारियों को संभावित रूप से नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयर इंडिया कुछ कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से अलग होने का पैकेज देने की योजना बना रही है और बाकी कर्मचारियों के लिए कंपनियां अपने दूसरे कारोबार में नौकरी खोजने की कोशिश करेगी. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि मर्जर के बाद भी सभी फ्लाइंग क्रू को रखा जाएगा.

लगभग 600 कर्मचारी हो सकते हैं प्रभावित

Air India और Vistara के बीच संभावित मर्जर से करीब 600 कर्मचारी जो फ्लाइंग क्रू का के नही हैं प्रभावित हो सकते हैं. विलय को सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक अंतिम रूप दिया जाना है. दोनों एयरलाइंस टाटा समूह का हिस्सा हैं, जिसके 23,000 से ज़्यादा कर्मचारी हैं. टाटा समूह इस विलय को विमानन क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक कदम के तौर पर देख रहा है.

Also Read : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार रिकॉर्ड स्तर से गिर गया Sensex, निफ्टी भी टूटा

सिंगापुर और भारतीय कंपनी के बीच है यह मर्जर

बता दें, मर्जर की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी यह विलय विस्तारा सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह के बीच का ज्वाइंट वेंचर होगा जिसमे सिंगापुर एयरलाइंस की 25.1% हिस्सेदारी होगी. जून में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने इस मर्जर को हरी झंडी दे दी थी, और सिंगापुर के बोर्ड ने भी मार्च में इसे अप्रूव कर दिया था सितंबर 2023 में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भी इस डील की मंजूरी दे दी है. एयर इंडिया भारत की मशहूर एयरलाइन्स में से एक है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. भारत सरकार द्वारा इसे बेचे जाने के बाद अब इसका स्वामित्व टैल्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जो टाटा संस का हिस्सा है.

Also Read : Budget : बजट से पहले PM मोदी और सीतारमण ने की अहम बैठक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version