68 सालों के बाद क्या दोबारा टाटा का हुआ एयर इंडिया ? सरकार ने बताई इसकी सच्चाई
Air India News: टाटा संस ने एयर इंडिया पर लगी बोली जीत ली है. इस बिड पर टाटा की लंबे समय पर नजर थी. इसे लेकर लंबे समय तक चर्चा है. टाटा की इस समय तो एयरलाइंस में स्टेक है. इस डील से 68 साल बाद एयर इंडिया फिर टाटा की हो गयी है. हालांकि, अब सरकार की ओर से इस पर स्पष्टीकरण भी आ गया है.
टाटा संस ने एयर इंडिया पर लगी बोली जीत ली है. इस बिड पर टाटा की लंबे समय पर नजर थी. इसे लेकर लंबे समय तक चर्चा है. टाटा की इस समय तो एयरलाइंस में स्टेक है. इस डील से 68 साल बाद एयर इंडिया फिर टाटा की हो गयी है. हालांकि, अब सरकार की ओर से इस पर स्पष्टीकरण भी आ गया है. सरकार ने कहा है कि एअर इंडिया के फाइनेंशियल बिड को मंजूरी दिए जाने संबंधी खबरें गलत हैं. जब भी निर्णय लिया जाएगा, जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि सूत्रों के हवाले से मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक बताया गया था कि एयर इंडिया के लिए पैनल ने टाटा ग्रुप को चुना है. एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप के साथ- साथ स्पाइसजेट के अजय सिंह ने बोली लगाई थी.
Also Read: 67 साल बाद फिर टाटा ग्रुप के पास होगी एयर इंडिया! सरकारी एयरलाइन के अधिग्रहण के लिए लगाई बोली
जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी. दूसरे विश्व युद्ध के वक्त विमान सेवा पर रोक लगा दी गयी. विमान सेवाएं बहाल हुईं, तो 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर एयर इंडिया लिमिटेड रख दिया गया. 1947 में एयर इंडिया की 49 फीसदी भागीदारी सरकार ने ले ली थी. 1953 में इसका राष्ट्रीयकरण हो गया.
सरकार ने एयर कॉर्पोरेशन एक्ट पास किया और कंपनी के फाउंडर जेआरडी टाटा से मालिकाना हक खरीद लिया. इसी के बाद इसका नाम एयर इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड रख दिया गया . अब 68 साल बाद अपनी ही कंपनी को टाटा संस ने वापस खरीद लिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.