Air Ticket Offers 2021 : मात्र 14 सौ रुपये में हवाई सफर, पर्यटन स्थलों तक डायरेक्ट फ्लाइट

indigo offer अगर आप सस्ते में हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. इंडिगो ने सस्ती हवाई यात्रा के साथ- साथ नयी डायरेक्ट फ्लाइट का भी शानदार अवसर दे रही है. कई यात्राएं तो आपको दो हजार रुपये से भी कम पड़ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2021 1:00 PM

अगर आप सस्ते में हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. इंडिगो ने सस्ती हवाई यात्रा के साथ- साथ नयी डायरेक्ट फ्लाइट का भी शानदार अवसर दे रही है. कई यात्राएं तो आपको दो हजार रुपये से भी कम पड़ रही हैं.

सस्ती हवाई टिकट लेने के लिए आपको योजना के तुरंत बाद टिकट बुकिंग पर फोकस करना होगा. अगर आपके यात्रा की योजना एक महीने बाद की है तो आप पहले से टिकट बुक कर लें ताकि समय के साथ टिकट की कीमत ना बढ़े.

इस तरह की यात्रा के लिए कई शानादर ऑफर भी दिये जाते हैं. आपकी यात्रा में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए इंडिगो ने कई नयी फ्लाइट का भी परिचानल शुरू कर दिया है. इसके साथ ही इंडिगो ने कहा है कि हमने अपने यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाया है.

सीधी कनेक्टिविटी से यात्रियों को ज्यादा लगने वाला समय बचेगा और पर्यटन के मद्देनजर इन यात्राओं की शुरूआत की गयी है. एयरलाइन ने 2 नवंबर 2021 से शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत की थी. इसका किराया मात्र मात्र 1400 रुपये है. अगर आप सड़क मार्च से इस रास्ते पर जाते हैं तो आपको 12 घंटे का समय लगेगा जबकि हवाई मार्ग से आप यह दूरी मात्र 75 मिनट में तय कर लेते हैं.

– जम्मू से लेह – 1854 रुपये

– लेह से जम्मू – 2946 रुपये

– इंदौर से जोधपुर – 2695 रुपये

– जोधपुर से इंदौर – 2735 रुपये

– प्रयागराज से इंदौर – 3429 रुपये

– इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये

– लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये

– नागपुर से लखनऊ – 3473 रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version