23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ज्यादातर लोग कर सकेंगे यात्रा, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी वृद्धि के बाद उड़ानों पर रोक लगायी गयी थी लेकिन जब यात्रा की शुरुआत हुई, तो तय संख्या में यात्रियों को यात्रा की इजाजत दी गयी है. यात्रियों की संख्या में अब हालात सुधरने के बाद से इजाफा देखा जा रहा है.

देश में कोरोना संक्रमण से मिल रही राहतों के बीच अब सिविल एविएशन ने बड़ा फैसला लिया है. अब डोमेस्टिक प्लाइट्स में अब 85 प्रतिशत लोग एक साथ यात्रा कर सकेंगे. पहले यह संख्या 72.5 प्रतिशत तक थी. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन का यह फैसला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी वृद्धि के बाद उड़ानों पर रोक लगायी गयी थी लेकिन जब यात्रा की शुरुआत हुई, तो तय संख्या में यात्रियों को यात्रा की इजाजत दी गयी है. यात्रियों की संख्या में अब हालात सुधरने के बाद से इजाफा देखा जा रहा है. साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे में यात्रियों की संख्या बढ़ाकर अब 85 फीसद करने का फैसला लिया गया है.

Also Read: 1000 रुपये से भी कम में करें हवाई यात्रा, इंडिगो का मानसून ऑफर, टिकट बुक करने के लिए ये है अंतिम तारीख…

कोरोना संक्रमण का असर एविएशन इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा पड़ा है. 67 लाख लोगों ने अगस्त में हवाई उड़ान भरी थी. जुलाई में यह संख्या 5 लाख एक हजार की थी. कोरोना महामारी का असर जिन कुछ इंडस्ट्रीज पर सबसे ज्यादा हुआ,उसमें एविएशन सेक्टर भी है.

Also Read: Indigo Special offers: 915 रुपये में हवाई यात्रा, शुरू है सबसे बड़ी छूट

25 मई, 2020 को उड़ान सेवाओं की शुरुआत हुई थी. इस साल 12 अगस्त को घरेलू हवाई यात्रा महंगी की गयी थी. अब दोबारा एविएशन इंडस्ट्री अपनी रफ्तार पर लौट रही है. ऐसे में संभव है कि कई तरह की योजनाएं, किराये में छूट का भी ऐलान जल्द हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें