Loading election data...

Airfare Hike : एयरलाइंस कंपनियाें के साथ हवाई किराये में बढ़ोतरी पर चर्चा करेगा नागर विमानन मंत्रालय

airfare hike news - हाल के हफ्तों में कुछ मार्गों पर किराया बहुत तेजी से बढ़ा है. खासतौर से संकटग्रस्त गो फर्स्ट का परिचालन तीन मई से निलंबित होने के बाद कुछ मार्गों पर हवाई किराये में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

By Agency | June 5, 2023 1:25 PM

Hike in Airfares : नागर विमानन मंत्रालय हवाई किराये में बढ़ोतरी से संबंधित मुद्दों पर सोमवार को एयरलाइंस के साथ चर्चा करेगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हाल के हफ्तों में कुछ मार्गों पर किराया बहुत तेजी से बढ़ा है. खासतौर से संकटग्रस्त गो फर्स्ट का परिचालन तीन मई से निलंबित होने के बाद कुछ मार्गों पर हवाई किराये में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

अधिकारी ने कहा कि एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर सकते हैं. अधिकारी ने यह भी कहा कि हवाई किराये को विनियमित किया गया है और बैठक निगरानी के लिए है.

Also Read: दक्षिण अफ्रीका और सेंट्रल एशिया के छह गंतव्यों तक उड़ान शुरू करेगी इंडिगो

सिंधिया ने पिछले सप्ताह कहा था कि मंत्रालय उन मार्गों का विश्लेषण कर रहा है, जो गो फर्स्ट की उड़ानों के निलंबन से प्रभावित हुए हैं. गो फर्स्ट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version