Loading election data...

Airfare Limit: हवाई किराये की सीमा खत्म होने कहीं खुशी, कहीं गम

कोविड-19 महामारी के बीच सरकार ने दो साल से अधिक समय तक हवाई किराये पर एक सीमा लगायी हुई थी. लेकिन गत 31 अगस्त से यह व्यवस्था खत्म कर दी गई है. यह फैसला घरेलू हवाई यात्री यातायात में हुए क्रमिक सुधार के चलते लिया गया.

By Agency | September 18, 2022 6:18 PM

Airfare Limit: विमान किराये पर लगायी गई सीमा हटाये जाने के बाद उन मार्गों के लिए टिकट की कीमतों में कमी हुई है, जहां अपेक्षाकृत कम यात्री सफर करते हैं. हालांकि, यात्रा उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि समग्र रूप से इसके नतीजे मिश्रित रहे हैं. कोविड-19 महामारी के बीच सरकार ने दो साल से अधिक समय तक हवाई किराये पर एक सीमा लगायी हुई थी. लेकिन गत 31 अगस्त से यह व्यवस्था खत्म कर दी गई है. यह फैसला घरेलू हवाई यात्री यातायात में हुए क्रमिक सुधार के चलते लिया गया.

उद्योग से जुड़े लोगों के अनुसार, हवाई टिकट के औसत बुकिंग मूल्य में बहुत अधिक बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में किराये में कमी देखी जा रही है. वहीं कुछ अन्य क्षेत्रों में वृद्धि देखने को भी मिली है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि विमान किराया सीमा को हटाने से गतिशील मूल्य निर्धारण की पेशकश करने का मौका मिलेगा. कंपनी ने कहा कि पिछले 5-6 महीनों में यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. एयरलाइन ने किराया सीमा हटाने पर कोई विशेष जवाब नहीं दिया.

Also Read: Good News: अब एयरलाइन काउंटरों पर बोर्डिंग पास के लिए नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

थॉमस कुक (इंडिया) और एसओटीसी ट्रैवल के अध्यक्ष और समूह प्रमुख इंदीवर रस्तोगी ने कहा कि हवाई किराये की सीमा हटाने से एयरलाइंस उन क्षेत्रों / मार्गों पर ग्राहकों को कम कीमत का लाभ दे रही हैं, जहां यात्रियों की संख्या कम है. उन्होंने कहा कि ऐसा अमृतसर, लखनऊ, देहरादून, सूरत, नागपुर और पुणे जैसे क्षेत्रों के लिए देखा जा रहा है, किराये की सीमा हटने के बाद किराये में 8-10 प्रतिशत की गिरावट हुई है.

रस्तोगी ने कहा कि दूसरी तरफ मुंबई, पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे विभिन्न मार्गों के लिए किराया बढ़ा है. क्लियरट्रिप के रणनीति प्रमुख कार्तिक प्रभु ने कहा कि हवाई किराये की सीमा को हटाने के कारण किसी रुझान पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि अगस्त और सितंबर के पहले 15 दिनों की तुलना से संकेत मिलता है कि सितंबर में अगस्त की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक बुकिंग हुई है. उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि औसत बुकिंग मूल्य में ज्यादा बदलाव नहीं आया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version